Friday ,November 22, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरZero Shadow Day 2023: कल 11:50 से दोपहर 12 बजे तक गायब हो जाएगी आपकी परछाई, आजमाएं जरूर, यहां घर-घर आयोजन...

Zero Shadow Day 2023: कल 11:50 से दोपहर 12 बजे तक गायब हो जाएगी आपकी परछाई, आजमाएं जरूर, यहां घर-घर आयोजन

 Newsbaji  |  Jun 20, 2023 05:12 PM  | 
Last Updated : Jun 20, 2023 05:41 PM
जीरो शैडो डे पर 21 जून को एक निश्चित समय में लंबवत वस्तुओं की परछाई गायब हो जाएगी.
जीरो शैडो डे पर 21 जून को एक निश्चित समय में लंबवत वस्तुओं की परछाई गायब हो जाएगी.

रायपुर. Zero Shadow Day 2023: कल यानी 21 जून को जीरो शैडो डे यानी शून्य परछाई दिवस है. सुबह 11:50 बजे से दोपहर 12 बजे तक आपकी परछाई नजर नहीं आएगी. बस आपको धूप में लंबवत खड़े होकर आजमाना है. छत्तीसगढ़ के एक शहर में तो इस मौके पर घर-घर आयोजन की अपील की जा रही है ताकि इस खगोलीय विज्ञान को जन-जन तक जान सकें.

जी हां, 21 जून को जीरो शैडो डे है. अब परछाई बिल्कुल भी नहीं बनेगी, ऐसी बात भी नहीं है. बल्कि बात ये है कि यदि आप लंबवत खड़े होंगे तो आपकी छाया स‍िर्फ आपके निचले हिस्से में रहेगी और इधर-उधर छाया नहीं बनेगी. बता दें कि ये खगोलीय घटना पूरे साल में दो दिन और एक निश्चित समय पर ही देखने को मिलती है. इसी कड़ी में ये अवसर रहेगा जिसमें सुबह 11:50 बजे से दोपहर 12 बजे तक परछाई गायब हो जाएगी.

ये है कारण
साढ़े 23 डिग्री सेंटीग्रेड झुककर पृथ्वी सूर्य की पर‍िक्रमा करती है. घूमते हुए जब पृथ्वी 21 जून को उस स्थ‍िति में पहुंचती है जब हमें प्रतीत होने लगता है कि सूर्य उत्तर से अब दक्षिण की ओर जाने लगेगा यानी दक्षिणायन होगा उसी दिन एक निश्चित समय पर सूर्य की किरणें पृथ्वी पर लंबवत पड़ती हैं. इससे लंबवत वस्तुओं की परछाई गायब हो जाती हैं.

इस शहर में घर-घर मनाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में घर-घर जीरो शैडो डे मनाने की अपील की गई है. ये अपील विज्ञान महासभा की ओर से की गई है, ताकि बच्चों के अलावा हर व्यक्ति को विज्ञान की इस खगोलीय घटनाक्रम की जानकारी हो और वे भी इनकी समझ रखें. इसके लिए उन्हें अपने-अपने घरों में जीरो शैडो को आजमाने की अपील की गई है.

 

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft