रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के चलते अब व्यापमं ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथियां बदल दी हैं. पीईटी, पीपीएचटी समेत अन्य परीक्षाएं अब 30 मई की जगह 13 जून से शुरू होंगी. यानी चुनाव आचार संहिता हटने के बाद. यानी प्रवेश लेने वालों का इंतजार बढ़ गया है, लेकिन तैयारियों के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है.
ये सभी प्रवेश परीक्षाएं व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से ली जाती हैं. व्यापमं और प्रशासन व पुलिस विभाग के अफसरों की मदद से ये परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. तमाम तरह की व्यवस्थाओं के अलावा परीक्षा केंद्र के लिए स्कूल व कॉलेज भवन की भी जरूरत होती है. लोकसभा चुनाव में इन सभी के लिए दिक्कतें होतीं. यही वजह है कि व्यापमं ने सभी परीक्षाओं की तिथियां आगे बढ़ा दी हैं.
इस तरह बदलीं तिथियां
पाठ्यक्रम पुराना डेट नया डेट
पीईटी-पीपीएचटी 6 जून 13 जून
प्री-एमसीए 30 मई 13 जून
पीएटी 16 जून 16 जून
पीवीपीटी 23 जून 16 जून
प्री बीएबीएड और बीएससी बीएड 6 जून 16 जून
पीपीटी टीईटी 23 जून 23 जून
बीएड डीएलएड 2 जून 30 जून
पोस्ट बेसिक नर्सिंग एमएससी नर्सिंग 30 मई 7 जुलाई
बीएससी नर्सिंग 13 जून 7 जुलाई
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft