बिलासपुर. आप अगर शिक्षित बेरोजगार हैं, शारीरिक रूप से दक्ष हैं, पुलिस या किसी फोर्स सर्विस में नौकरी पाना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए ही है. जी हां, सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब यानी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में नौकरी पाने का अवसर आपके पास है. आरपीएफ ने सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के लिए हजार 2 हजार नहीं, सीधे 4 हजार 660 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है.
जी हां, आरपीएफ की वैकेंसी पर गौर करें तो सब इंस्पेक्टर के 452 और कांस्टेबल के 4 हजार 202 यानी कुल 4 हजार 660 खाली पदों पर भर्ती के लिए के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो रही है जो 14 मई पूरी होगी.
ये है योग्यता
इस भर्ती के लिए सब इंस्पेक्टर के पद पर निर्धारित योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है. जबकि कांस्टेबल के पोस्ट के लिए निर्धारित योग्यता भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 उत्तीर्ण या समकक्ष और आयु सीमा 20 से 28 वर्ष रखा गया है.
यहां से देखें डिटेल
आरपीएफ द्वारा जारी गई इन रिक्तियों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. इस संबंध में और अधिक जानकारी दिनांक 2 से 8 मार्च के बीच प्रकाशित रोजगार समाचार में और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft