रायपुर. UPSC Toppers Talk Show in Raipur: संघ लोकसेवा आयोग यानी यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. यही नहीं, इन्हें क्रैक करने के बाद आईएफएस, आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में प्रवेश का दरवाजा खुलता है. छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रेरित करने, परीक्षा को लेकर यहां माहौल बनाने और सफलता के टिप्स दिलाने के लिए 21 जुलाई को टाक शो रखा गया है. इसमें नेशनल टॉपर इशिता किशोर के साथ ही गरिमा लोहिया और छत्तीसगढ़ से टॉप करने वाले प्रतिभागी युवाओं का कॅरियर मार्गदर्शन देंगे. वे कैसे पढ़ते थे और कैसे समय व्यतीत करते हुए खुद को एनर्जेटिक रखते हैं सबकी जानकारी देंगे.
बता दें कि रायपुर जिला प्रशासन की ओर से 21 जुलाई को UPSC Toppers Talk Show का ये कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सुबह 10 बजे से रखा गया है. इसमें यूपीएससी-2022 की टापर इशिता किशोर, सेकंड टापर रहीं गरिमा लोहिया के साथ ही छत्तीसगढ़ से हाइएस्ट रैंक हासिल करने वाले अभिषेक चतुर्वेदी व 2021 में यूपीएससी में आईएएस में चयनित होने वाले प्रखर चंद्राकर भी मौजूद रहेंगे. उनके अलावा 2022 में नौवां रैंक लाने वाली कनिका गाेयल और 17वीं रैंक वाले अविनाश कुमार भी युवाओं को टिप्स देंगे.
कलेक्टर ने ये कहा
इस आयोजन के संबंध में कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इन टॉपर्स से बहुत जानकारी मिलेगी. इससे परीक्षा को क्रैक करने में सहायता मिलेगी. वे यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा को क्रैक करने के लिए पढ़ने का तरीका, पढ़ाई के पाठ्यक्रम, समय प्रबंधन, दैनिक दिनचर्या से लेकर मनोरंजन, खाने-पीने से लेकर अन्य सभी विषयों पर किस तरह से पढ़ाई की जाए, इसकी जानकारी देंगे.
ये होगा असर
टापर्स टाक शो का असल मकसद छत्तीसगढ़ के यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है. राजधानी में यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए माहौल बनेगा. अधिक से अधिक युवा इन परीक्षाओं के लिए आकर्षित होंगे. टापर्स से प्रेरणा और टिप्स लेकर अपनी तैयारियों के लिए बेहतर माहौल बना सकेंगे.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft