Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरUGC NET-2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन...

UGC NET-2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन

 Newsbaji  |  May 23, 2022 02:32 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

यूथ एंड कॅरियर। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने नेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब उम्मीदवार नेट की दिसंबर 2021 और जून 2022 की संयुक्त परीक्षा के लिए 30 मई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। साथ ही एनटीए ने यूजीसी नेट के लिए आवेदन पत्र में सुधार की विंडो भी ओपन कर दी गई है।

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 23 मई रात 9:00 बजे तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।

बता दे कि, इससे पहले यूजीसी नेट के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 मई 2022 थी। जिसे अब बढ़ाकर 30 मई तक कर दिया गया है। वहीं परीक्षा का आयोजन जून महीने में किया जाएगा। हालांकि अब तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। परीक्षा देशभर में कंप्यूटर आधारित, CBT मोड में कराई जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिनों पहले जारी किए जाएंगे। परीक्षा संबंधी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते है।

आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद UGC NET December 2021 and June 2022 Registration की लिंक पर क्लिक करें। अब अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें और आवेदन पत्र भर देंवे। इसके बाद अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft