Sunday ,November 24, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरछत्तीसगढ़ की सिमरन अरोरा बनीं मिस आइकन ऑफ इंडिया, देश की बेस्ट 21 कंटेस्टेंट को पछाड़कर जीता खिताब...

छत्तीसगढ़ की सिमरन अरोरा बनीं मिस आइकन ऑफ इंडिया, देश की बेस्ट 21 कंटेस्टेंट को पछाड़कर जीता खिताब

 Newsbaji  |  Jul 17, 2023 04:00 PM  | 
Last Updated : Jul 17, 2023 04:01 PM
महासमुंद के सरायपाली की सिमरन अरोरा मिस आइकन ऑफ इंडिया चुनी गई हैं.
महासमुंद के सरायपाली की सिमरन अरोरा मिस आइकन ऑफ इंडिया चुनी गई हैं.

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली निवासी सिमरन अरोरा मिस आइकन ऑफ इंडिया की विनर बन गई हैं. उन्होंने फाइनल राउंड में देश के विभिन्न राज्यों की बेस्ट 21 कंटेस्टेंट को पछाड़कर ये खिताब अपने नाम किया है.

बता दें कि सिमरन की उम्र 22 साल है और अभी बीकॉम सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं. जैसे ही उनके सिर पर ताज सजा, उनके परिवार में खुशियां मनने लगीं. सभी झूम उठे. इसके साथ ही मोहल्ले और नगर के लोग उनके घर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं.

मॉडलिंग से बनाई पहचान
सिमरन ने फैशन वर्ल्ड की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. 5 साल पहले उन्होंने ये काम शुरू किया और मुकाम हासिल करती चली गईं. इसके अलावा उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी. इसीलिए वे इन सब कंपीटिशंस को क्लियर करते हुए भी बीकॉम सेकंड ईयर की पढ़ाई भी कर रही हैं.

यहां हुआ आयोजन
बता दें कि मिस आइकन ऑफ इंडिया का आयोजन रायपुर के शीतल इंटरनेशनल होटल में किया गया. यहां देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी पहुंची हुई थीं. सभी को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने मिस आइकन ऑफ इंडिया का ताज अपने सिर पर सजाया.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft