लखनऊ। UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) पांच साल बाद सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्ती की प्रक्रिया के तहत 20 अप्रैल को पहली बार प्रारंभिक परीक्षा होगी। इस बार 604 पदों के लिए 78 हजार 798 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। यानी कि हर सीट पर औसतन 130 अभ्यार्थियों के बीच कॉम्पिटिशन होगा।
चयन प्रक्रिया में परिवर्तन
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा को शामिल किया गया है, जबकि पहले केवल एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता था। अब प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा। परीक्षा प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में होगी।
नया सिलेबस बना चुनौती
आयोग से भर्ती का विज्ञापन 17 दिसंबर 2024 को जारी हुआ था और अभ्यर्थियों को सिर्फ चार महीने की तैयारी का वक्त मिला। साथ ही, प्रारंभिक परीक्षा में इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड के 22 नए विषय जोड़े गए हैं, जो आमतौर पर बी.टेक के सिलेबस में नहीं होते। ऐसे में कई उम्मीदवारों ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने 9 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा की तारीख 20 अप्रैल 2025 को फिक्स कर दिया है।
जाहिर सी बात है कि, 2021 में 283 पदों के लिए 92 हजार 787 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार 604 पद होने के बावजूद आवेदक घटकर 78 हजार 798 रह गए है। विशेषज्ञों की माने तो उनका कहना है कि, नए प्रारूप, सीमित समय और विस्तारित सिलेबस के कारण कई इंजीनियरिंग स्नातकों ने आवेदन किया ही नहीं है।
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft