रायपुर। प्रदेश के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 40 पदों के लिए भर्तियां होनी है। इस भर्ती में व्याख्याता से लेकर प्यून तक के पद शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले स्कूलों में संविदा के तहत भर्तियां होनी है। आवेदन जमा करने की आखरी तारीख 31 दिसंबर निर्धारित हैं। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होना है।
जानकारी के मुताबिक, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में व्याख्याता वाणिज्य, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, शिक्षक संस्कृत, शिक्षक कला, शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक विज्ञान, सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, सहायक ग्रेड-3, प्यून व चौकीदार के पदों पर संविदा भर्ती होने जा रही है। शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास होना जरुरी है।
सैलरी
इन पदों संविदा भर्ती के तहत चयनित व्याख्याता और प्रधान पाठक के लिए प्रतिमाह 38100, शिक्षक के लिए 35400, सहायक शिक्षक के लिए 25300, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 25300, सहायक ग्रेड-3 के लिए 19500, प्यून और चौकीदार के लिए 15600 रुपए वेतन तय किया गया है।
आवेदन पत्र
इच्छुक उम्मीदवार डाक द्वारा इस पते पर ‘कार्यालय प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, NHMMI हॉस्पिटल के पास लालपुर रायपुर, पिन-492015’ आवेदन भेज सकते है। बता दें, आवेदन सीधे मंजूर नहीं किया जाएगा। संविदा भर्ती के तहत विस्तृत जानकारी इनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft