Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरपंजाब नेशनल बैंक में भर्तियां,145 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के निकले पद, 78 हजार से अधिक मिलेगी सैलेरी...

पंजाब नेशनल बैंक में भर्तियां,145 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के निकले पद, 78 हजार से अधिक मिलेगी सैलेरी

 Newsbaji  |  Apr 23, 2022 06:24 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

जॉब. बैंकिंग क्षेत्र में जाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 145 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 25 से 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर 7 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्ती में मैनेजर (क्रेडिट, रिस्क) के पदों पर सिलेक्ट उम्मीदवारों को 48,170 रुपए से लेकर 69,810 रुपए और सीनियर मैनेजर के पदों के लिए सेलेक्ट उम्मीदवारों को 63,840 रुपए से लेकर 78,230 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट/ इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट या सीएफए से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 50 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 850 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
उम्र
मैनेजर पदों के लिए 25 से 35 और सीनियर मैनेजर पदों के लिए 25 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
चयन करने की प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इस वैकेंसी से संबंधित सभी डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करते रहें।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft