रायपुर। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर में 30 मार्च प्लेसमेंट कैम्प आयोजित की गई है। स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार केंद्र रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
जिला रोजगार विभाग रायपुर उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों ए2जेड इंफ्रासर्विस लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्समेन (वाइन शॉप हेतु) के 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 हजार 675 रूपये प्रतिमाह की दर से एवं उमादेवी बहूउद्येशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान, रायपुर द्वारा सुपरवाइजर, डी.टी.पी. ट्रेनर, कम्प्यूटर ट्रेनर, सर्वेयर आदि के 10 पदों पर बीएससी/एमएससी एग्रीकल्चर, बी.सी.ए. स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार से 12 हजार प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है।
पटवारी चयन परीक्षा के लिए मिले 1.40 लाख फार्म
रायपुर। पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 के लिए 1.40 लाख आवेदन मिले हैं। पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया खत्म हुई। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 25 मार्च तक किए जा सकेंगे। 17 अप्रैल को पटवारी चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। 28 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। कुल 301 पटवारियों की भर्ती होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है। इसी तरह सिविल इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
(TNS)
साइबर अपराधियों की नई चुनौती, बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर कर रहे ठगी, रहे सतर्क
ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft