Thursday ,November 21, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरइंजीनियरिंग व फॉर्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए 25 जून को परीक्षा, देखें PET व PPHT का पूरा शेड्यूल...

इंजीनियरिंग व फॉर्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए 25 जून को परीक्षा, देखें PET व PPHT का पूरा शेड्यूल

 Newsbaji  |  May 17, 2023 12:55 PM  | 
Last Updated : May 17, 2023 12:55 PM
पीईटी व पीपीएचटी 25 जून को लिया जाएगा.
पीईटी व पीपीएचटी 25 जून को लिया जाएगा.

रायपुर. इंजीनियरिंग या फॉर्मेसी कॉलेज में एडमिशन की तैयारी में जुटे यूथ्स ध्यान दें. व्यावसाय‍िक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं ने  PET और PPHT का डेट और प्रोसेस का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अलावा फीस को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है. परीक्षा 25 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. बाकी डिटेल जरूर पढ़ें.

बता दें कि सत्र 2023-24 में छत्तीसगढ़ के PET और PPHT व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 25 जून को एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा. इसके लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. त्रुटि सुधार के लिए दो दिनों का समय मिलेगा. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के निवास‍ियों के लिए शुल्क नहीं
राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अपने नोटिफिकेशन में एक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को केवल आवेदन करना होगा. उन्हें शुल्क भरने की आवश्यकता नहीं है. नि:शुल्क ही प्रवेश मिलेगा.

नोट करें, ये है शेड्यूल

  • ऑनलाइन आवेदन- 17 मई से 8 जून तक
  • त्रुटि सुधार 9 जून से 11 जून तक
  • एडमिट कार्ड 19 जून
  • परीक्षा तिथि- 25 जून 2023

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft