Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियर10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका डाक विभाग में, 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई...

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका डाक विभाग में, 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

 Newsbaji  |  Feb 06, 2023 08:53 AM  | 
Last Updated : Feb 06, 2023 08:53 AM
10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली है वैकेंसी।
10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली है वैकेंसी।

डेस्क. आजकल के समय में 10वीं पास व्यक्ति के लिए सरकारी तो क्या, प्राइवेट जॉब के लिए भी दिक्कतें पेश आती हैं. विशेषकर दफ्तर या फील्ड में कम मेहनत के काम के लिए. लेकिन, समय-समय पर ये मौके आते भी हैं जैसे अभी आया है सीधे सरकारी नौकरी पाने के लिए वह भी 10वीं पास के लिए. जी हां, भारतीय डाक विभाग (Indian Post) में ब्रांच पोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवक के रूप में देशभर के लिए 40 हजार से ज्यादा पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य उम्मीदवार के लिए वांछित योग्यता, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार हम बताने जा रहे हैं.

ये है शैक्षणिक योग्यता व अन्य मापदंड
इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में गणित व अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मापदंड के अनुरूप अधिकतम आयुसीमा में छूट भी मिलेगी.

आवेदन शुल्क
आवेदकों को शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे, जिसके भुगतान की प्रक्रिया आपको ऑनलाइन आवेदन भरते समय संबंधित पोर्टल में बताया जाएगा जो कि बिल्कुल आसान है. आपको बता दें कि महिलाओं, ट्रांस महिलाओं समेत एससी व एसटी वर्ग के लिए इसमें भी छूट दी गई है.

ये हैं अंतिम तारीखें
आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया बीते 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की त्रुटि रह गई हो तो आप 17 से 19 फरवरी तक ऑनलाइन जाकर सुधार करवा सकते हैं.

इतनी मिलेगी सैलरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय डाक विभाग में जिन दो पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है उसमें सैलरी का भी जिक्र स्लैब के जरिए किया गया है. इसके अनुसार, ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए 12,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये है तो वहीं एबीपीएम/ डाक सेवक के लिए 10,000 रुपये से लेकर 24,470 रुपये निर्धारित किया गया है.

ऐसे होगा चयन
जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी. 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. फिर उसी के अनुरूप चयन कर सूची ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी. इसके बाद दस्तावेजों की जांच और दावा-आपत्ति के बाद चयन कर लिया जाएगा.

राज्यों के अनुसार इस तरह रिक्त हैं पद
छत्तीसगढ - 1,593
मध्य प्रदेश - 1,841
झारखंड - 15,90
उत्तर प्रदेश - 7,987
ओडिशा - 1,382
उत्तराखंड - 889
बिहार - 1,461
दिल्ली - 46
राजस्थान - 1,684
हर‍ियाणा - 354
हिमाचल प्रदेश - 603
जम्मू-कश्मीर - 300
केरल - 2,462
पंजाब - 766
महाराष्ट्र - 2,508
असम - 407
अन्य पूर्वोत्तर राज्य - 551
कर्नाटक - 3,036
तमिलनाडु - 3,167
तेलंगाना - 1,266
गुजरात - 2,017
पश्चिम बंगाल - 2,127
आंध्र प्रदेश - 2,480

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft