Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरNIA Recruitment 2024: एनआईए में 1.12 लाख तक के पैकेज में चाहिए नौकरी तो ये खबर आपके लिए...

NIA Recruitment 2024: एनआईए में 1.12 लाख तक के पैकेज में चाहिए नौकरी तो ये खबर आपके लिए

 Newsbaji  |  Jan 01, 2024 12:34 PM  | 
Last Updated : Oct 18, 2024 12:18 PM
NIA Recruitment 2024 में अप्लाई करने का है मौका.
NIA Recruitment 2024 में अप्लाई करने का है मौका.

रायपुर. NIA Recruitment 2024: क्या आपको भी एनआईए, सीबीआई, सीआईडी जैसी इन्वेस्टिगेटिव फील्ड में डैशिंग वाली नौकरी की तलाश है. यदि आपका जवाब हां है और आप इससे जुड़ी कुछ अर्हताएं रखते हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है. दरअसल, देश की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने बंपर वैकेंसी निकाली है. इसमें अप्लाई कर आप भी इस अवसर को भुना सकते हैं. खास ये कि इसमें आपके पास 1.12 लाख रुपये तक के पैकेज पाने का मौका रहेगा.

बता दें कि एनआईए ने जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है, उसमें इंस्पेक्टर से लेकर सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पद शामिल हैं. कुल 119 पद देशभर से भरे जाएंगे. 22 दिसंबर से आवेदन की शुरुआत कर दी गई है और आपके पास फरवरी महीने तक चांसेस हैं. बाकी डिटेल आप नीचे पढ़ सकते हैं.

इन पदों के लिए करें अप्लाई

ये है योग्यता
इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री. आपराधिक मामलों की जांच या खुफिया वर्क या ऑपरेशन या सूचना प्रौद्योगिकी मामलों या आतंकवाद विरोधी ट्रेनिंग के मामलों को संभालने में दो साल का अनुभव.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री. 5 साल का रेगुलर सर्विस होना चाहिए. आपराधिक मामलों की जांच या खुफिया कार्य के क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव हो.
हेड कांस्टेबल: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कक्षा 12वीं पास का सर्ट‍िफिकेट. केंद्रीय या राज्य पुलिस संगठन या राज्य पुलिस संगठन या सरकार की खुफिया एजेंसी या अन्य जांच निकायों में काम करने का अनुभव.

ये मिलेगी सैलरी
इंस्पेक्टर: पे मैट्रिक्स लेवल-7 (पूर्व-संशोधित पीबी-2 (9,300-34,800/- रुपये) व ग्रेड पे 4600 रुपये के तहत सैलरी.
सब इंस्पेक्टर: पे मैट्रिक्स लेवल-6 (35,400 रुपये से 1,12400 रुपये) और ग्रेड पे 4,200 रुपये सैलरी.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर: पे मैट्रिक्स लेवल-5 (29,200 रुपये से 92,300 रुपये) और ग्रेड पे 2800 रुपये.
हेड कांस्टेबल: पे मैट्रिक्स लेवल-4 (25,500 रुपये से 81,700 रुपये) और ग्रेड पे 2,400 रुपये के जरिए सैलरी.

  • इंस्पेक्टर- 43 पद
  • सब इंस्पेक्टर- 51 पद
  • असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर- 13 पद
  • हेड कांस्टेबल- 12 पद

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft