Thursday ,November 21, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरकोरबा जिले में सरकारी नौकरी पाने का मौका, स्वास्थ्य विभाग में निकली 243 पदों पर भर्तियां...

कोरबा जिले में सरकारी नौकरी पाने का मौका, स्वास्थ्य विभाग में निकली 243 पदों पर भर्तियां

 Newsbaji  |  Mar 16, 2022 07:37 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी गई है। इस क्रम में कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के 243 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पारदर्शिता के लिए भर्ती की संपूर्ण कार्रवाई कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की जाएगी।
कर्मचारी चयन बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड द्वारा जिले में तृतीय श्रेणी के अंतर्गत फॉर्मासिस्ट, ड्रेसर और स्वास्थ्य संयोजक के पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत भृत्य, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, स्वच्छक, चौकीदार, ओपीडी अटेण्डेंट और कुक के पदों पर भर्ती होनी है।


कोरबा जिले के पात्र स्थानीय निवासी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 मार्च 2022 से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती होने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच सुधार किया जा सकता है।


ऑनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता और अन्य नियम एवं शर्ता के संबंध में विस्तृत जानकारी कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर की वेबसाइट http://sjssbbilaspur.cgstate पर लिए जा सकते है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft