Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरदेश में जॉब का मौका….आरबीआई, ईएसआईसी समेत यहां निकलीं भर्तियां, जानिए परीक्षा की तारीख...

देश में जॉब का मौका….आरबीआई, ईएसआईसी समेत यहां निकलीं भर्तियां, जानिए परीक्षा की तारीख

 Newsbaji  |  Apr 19, 2022 01:41 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

नई दिल्ली। बैंकिंग सेवा क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आया है। आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अधिकारी संवर्ग के पदों पर भर्ती शुरू की जारी है। इन सभी भर्तियों की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया यहां बताई गई है। आइए अगली स्लाइड में इन नौकरियों के बारे में जानते हैं, जिनमें चयन होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन मिलेगा आकर्षक वेतन, भत्ते और सुविधाएं।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा शुरू की गई भर्ती में स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के 55 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 20 अप्रैल, 2022 के दिन तक अधिकतम 45 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ईएसआईसी यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 सीनियर और जूनियर स्केल के पदों पर भर्तियां शुरू की गई है।

आरबीआई ने स्नातक और स्नातकोत्तर योग्यता धारकों से ग्रेड-बी और सहायक अधिकारियों के रिक्त 294 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए परीक्षा मई और जून में आयोजित की जाएगी।

रिजर्व बैंक भर्ती 2022 की परीक्षा तिथियां

  1. सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- I)    28 मई, 2022
  2. सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- II)    25 जून, 2022
  3. अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- I)    02 जुलाई, 2022
  4. अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- II)    06 अगस्त, 2022

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft