डेस्क. लाइफ को सिक्योर करने के लिए सरकारी नौकरी को सबसे बेहतर च्वाइस माना जाता है. हो भी क्यों न, एक बार चयन हो गया तो न सिर्फ आपकी लाइफ सिक्योर होगी, बल्कि आपकी आने वाली पीढ़ी को भी आप बेहतर दिशा दे सकते हैं. ऐसे में हम बताने जा रहे हैं उन वैकेंसीज के बारे में विस्तार से, जिस पर आप अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. जी हां, एनआईटी हमीरपुर, ईपीएफओ जैसी सरकारी संस्थाओं में सीधी भर्ती के अलावा कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी के जरिए भी कई पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं.
NIT Hamirpur Vacancies
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एनआईटी (NIT) हमीरपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यहां कुल 108 पदों पर भर्ती की जाएगी. जहां तक शैक्षणिक व अन्य योग्यताओं, भर्ती प्रक्रिया आदि की बात करें तो यहां रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल के एक-एक पद, प्रोफेसर के 26, एसोसिएट प्रोफेसर के 20 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 62 पदों पर भर्ती की जानी है.
इन पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं हैं, जिन्हें आप यहां क्लिक कर न सिर्फ जान सकते हैं, बल्कि अप्लाई भी कर सकते हैं. इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी 2023 से शुरू हो गई है. आप 10 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन में संशोधन, परीक्षा, चयन सूची जारी करने आदि की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी. उसके लिए आप ऊपर दिए लिंक पर जाकर आने वाले समय में अपडेट ले सकेंगे.
EPFO Job Vacancies
इसी कड़ी में संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने आपके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के साथ ही सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके तहत कुल 418 पदों पर भर्ती की जाएगी, उनमें से प्रवर्तन व लेखा अधिकारी के 159 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होगी जिसकी अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 रहेगी. यानी इस अवधि में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता स्नातक है तो वहीं आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष है, जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. सैलरी की बात करें तो यह 43,600 से 55,200 के पे बैंड में प्रदान किया जाएगा.
SSC Exams for Vacancies
जहां तक कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की बात करें तो उनकी ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 के लिए अधिसूचना एक अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी. वहीं इसकी परीक्षा जून-जुलाई 2023 को जारी की जाएगी. इसमें कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2023 की अधिसूचना नौ मई, 2023 को जारी की जाएगी. जबकि टियर-1 परीक्षा जुलाई-अगस्त 2023 में होगी. इसी कड़ी में सीएचएसएल यानी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल 2022 की परीक्षा मार्च 2023 में होने जा रही है. जबकि एसएससी की मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षाके लिए अधिसूचना 17 जनवरी 2023 को जारी की गई थी. इसमें टियर-1 परीक्षा अप्रैल 2023 को होगी.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft