Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरITI टीचर की भर्ती के ल‍िए 5 शहरों में सेंटर, ये है एग्जाम का शेड्यूल...

ITI टीचर की भर्ती के ल‍िए 5 शहरों में सेंटर, ये है एग्जाम का शेड्यूल

 Newsbaji  |  May 19, 2023 11:04 AM  | 
Last Updated : May 19, 2023 11:04 AM
आईटीआई टीचर भर्ती के लिए सात से 22 जून तक परीक्षा होगी.
आईटीआई टीचर भर्ती के लिए सात से 22 जून तक परीक्षा होगी.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आईटीआई टीचर के 920 पोस्ट की भर्ती के लिए व्यापमं ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर द‍िया है. सभी 5 संभागीय मुख्यालयों वाले शहरों में सेंटर बनाए गए हैं. वहीं अलग-अलग ट्रेड के टीचर्स के लिए एग्जाम का डेट भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा 7 से 22 जून तक अलग-अलग डेट पर होगी. परीक्षा दो-दो शिफ्ट में ली जाएगी.

ये हैं ट्रेड के अनुसार एग्जाम डेट

इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस
परीक्षा तिथि- 7 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
परीक्षा तिथि- 7 जून
समय- दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 तक

इलेक्ट्रिशियन
परीक्षा तिथ‍ि- 8 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

वायरमैन
परीक्षा तिथि- 8 जून
समय- दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक

कारपेंटर
परीक्षा त‍िथि- 9 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

टर्नर
परीक्षा तिथि- 9 जून
समय- दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक

ड्राइवर कम मैकेनिक
परीक्षा तिथि- 12 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

मैकेनिक मोटर व्हीकल
परीक्षा तिथि- 12 जून
समय- दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक

मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन)
परीक्षा तिथि- 13 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

हॉस्पिटल हाउस कीपिंग
परीक्षा तिथि- 13 जून
समय- दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक

फिटर
परीक्षा तिथि- 14 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

वेल्डर
परीक्षा तिथि- 14 जून
समय- दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक

मैकेनिक डीजल
परीक्षा तिथि- 15 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

ट्रैक्टर मैकेनिक
परीक्षा तिथि- 15 जून
समय- दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक

मशीनिस्ट
परीक्षा तिथि- 20 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

शीट मेटल वर्कर
परीक्षा तिथि- 20 जून
समय- दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक

सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी)
परीक्षा तिथि- 21 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

सिविंग टेक्नोलाॅजी
परीक्षा तिथि- 21 जून
समय- दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक

एम्प्लायबिलिटी स्किल
परीक्षा तिथि- 22 जून
समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft