Thursday ,November 21, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरभारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के 1033 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द भरे फार्म...

भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के 1033 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द भरे फार्म

 Newsbaji  |  May 09, 2022 01:55 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

नौकरी। भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के 1033 पदों पर भर्तियां निकली है। इसके लिए 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के साथ ही इंटरव्यू के आधार पर होगा।

इन पदों पर भर्ती
डीआरएम कार्यालय, रायपुर डिवीजन 696
वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक 119
टर्नर 76
फिटर 198
इलेक्ट्रीशियन 154
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 10
स्टेनोग्राफर (हिंदी) 10
कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्राम असिस्टेंट 10
हेल्थ एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर 17
मशीनिस्ट 30
मैकेनिक डीजल 30
मैकेनिक रिपेयर/एयर कंडीशनर 12
मैकेनिक /ऑटो इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स 30
वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर 337
वेल्डर 140
टर्नर 15
फिटर 140
इलेक्ट्रीशियन 15
मैकेनिक 20
स्टेनोग्राफर (हिंदी) 2
कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्राम असिस्टेंट 5

योग्यता
न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों को कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए। मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

आयुसीमा
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।

आवेदन करने का तरीका
उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाए। होमपेज पर, अप्रेंटिस पंजीकरण लिंक देखें। फॉर्म भरें, आयु प्रमाण और एक फोटो अपलोड कर देंवे।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft