Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरPM मोदी ने IIT भिलाई का जम्मू से बटन दबाकर किया उद्घाटन, CM साय व केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान रहे मौजूद...

PM मोदी ने IIT भिलाई का जम्मू से बटन दबाकर किया उद्घाटन, CM साय व केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान रहे मौजूद

 Newsbaji  |  Feb 20, 2024 02:11 PM  | 
Last Updated : Feb 20, 2024 02:11 PM
आईआईटी भिलाई के स्थायी कैंपस का पीएम मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया.
आईआईटी भिलाई के स्थायी कैंपस का पीएम मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में आईआईटी का स्थायी कैंपस कुटेलाभाठा में शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल शुभारंभ जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम से बटन दबाकर किया. इधर आईआईटी कैंपस स्थित नालंदा व्याख्यान कक्ष में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व सांसद विजय बघेल की मौजूदगी रही.

बता दें कि आईआईटी भिलाई की घोषणा के बाद अगस्त 2016 में इसकी शुरुआत अस्थाई रूप से रायपुर के जीईसी कॉलेज में हुई थी. फिर स्थायी कैंपस के लिए कुटेलाभाठा की इस जमीन का चयन किया गया. आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जून 2018 को रखी थी. वहीं शिफ्टिंग के बाद यहां नए कैंपस और क्लासरूम में पढ़ाई शुरू हो गई.

अब औपचार‍िक शुभारंभ पीएम मोदी ने किया है. आईआईटी कैंपस के नालंदा व्याख्यान कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में आईआईटी के अधिशासी मंडल के अध्यक्ष के. वेंकटरमण और निदेशक आईआईटी प्रोफेसर राजीव प्रकाश की भी मौजूदगी रही. साथ ही पूरा स्टाफ और यहां अध्ययनरत विद्यार्थी भी पीएम का अभिभाषण सुनने और वर्चुअल शुभारंभ का साक्षी बनने के लिए उपस्थित रहे.

ये हैं खास बातें

  • आईआईटी कैंपस 400 एकड़ में बना हुआ है.
  • निर्माण कार्य 8 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था.
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से 1,090 करोड़ 18 लाख रुपये आईआईटी के लिए स्वीकृत किए गए.
  • यहां बिल्डिंग में लेक्चर हॉल, सेमिनार रूम, क्लास रूम आदि बनाए गए हैं.
  • यहां के भवनों के नाम छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गए हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft