करिअर। HPSC ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। लोक सेवा आयोग ने ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 31/2022 और 32/2022 के अंतर्गत निकाली हैं। उम्मीदवार हरियाण PSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
HPSC के पीजीटी पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2022 है। इस पद के लिए परीक्षा फरवरी 2023 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है।
पदों की जानकारी
एचपीएससी ने मेवात कैडर में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 19 पद विभिन्न विषयों में और हरियाणा कैडर में पीजीटी के 8 पद विभिन्न विषयों के लिए निकाले हैं। इसी तरह पीजीटी की कुल 4746 पद निकले है। इनमें से 613 पद मेवात कैडर के लिए और 3863 पद हरियाणा कैडर के लिए हैं।
उम्र की सीमा
इसके लिए 18 से 42 साल के बीच आयु होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। उनका 12वीं तक हिंदी या संस्कृत पढ़ा होना अनिवार्य है। साथ ही उनका हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी है।
वेतनमान
47,600 रुपए से लेकर 1,51,100 रुपए।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा महिला, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन होगा।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft