सरकारी जॉब अलर्ट, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने भर्ती से संबंधित अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से आयोग चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 458 रिक्त पदों को भरने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।
शैक्षणिक योग्यता
CGPSC के चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में पंजीयन होना अनिवार्य होगा।
आयु-सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 01/01/2022 को 25 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु-सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट दी है। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलने वाली सभी छूट मिलाकर भी अधिकतम आयु-सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस भर्ती से जुड़ीं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 23 मार्च, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 अप्रैल, 2022
आवेदन सुधार विंडो खुलने की तिथि -27 अप्रैल, 2022
आवेदन सुधार विंडो बंद होने कि तिथि- 1 मई, 2022
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन कर सकते हैं।
साइबर अपराधियों की नई चुनौती, बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर कर रहे ठगी, रहे सतर्क
ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft