डेस्क. पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आपके पास बेहतर मौका आया है. जी हां, एमपी पुलिस की ओर से इसका विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें 7,090 पोस्ट कॉन्स्टेबल समेत अन्य पोस्ट के लिए वैकेंसी की जानकारी सार्वजनिक की गई है. शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है तो वहीं एसटी वर्ग में 8वीं पास की भी भर्ती की जाएगी.
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई तक किए जा सकते हैं. बता दें कि अलग-अलग पदों की वर्गवार वैकेंसी है, अपनी योग्यता व इच्छा के अनुरूप पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये है पदों की संख्या
यहां करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
ये है शैक्षणिक योग्यता
रेडियो ऑपरेटर पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. जबकि एसटी वर्ग के लिए यह 8वीं पास तय किया गया है. जबकि कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर पदों के लिए 12वीं पास निर्धारित किया गया है.
ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष है. एमपी के ईडब्ल्यूएस वर्गों को 3, महिला उम्मीदवारों को 6 और एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष की आयुसीमा में छूट दी गई है.
ये होगी सैलरी
पे स्केल 19 हजार 500 रुपये से 62 हजार रुपये तक है. यानी प्रारंभिक तौर पर सैलरी 19 हजार 500 से लेकर अधिकतम 62 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft