Thursday ,November 28, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरछत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर...

छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर

 Newsbaji  |  Nov 28, 2024 12:13 PM  | 
Last Updated : Nov 28, 2024 12:13 PM
छत्तीसगढ़ सरकार के विभागों ने 8900 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ सरकार के विभागों ने 8900 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए विभिन्न विभागों में 8900 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पहल से प्रदेश के मेधावी युवाओं को शासकीय सेवा में शामिल होने का मौका मिलेगा. भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि नई भर्तियां विभागीय कार्यक्षमता को बढ़ाने और राज्य की विकास परियोजनाओं को गति देने में सहायक होंगी.

भर्ती प्रक्रिया को मिली मंजूरी
नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, विद्युत निरीक्षक कार्यालय और न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में कुल 151 पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी गई है. इन विभागों में भर्तियों से न केवल कार्यक्षमता में सुधार होगा बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. इन संस्थानों में नियुक्तियां प्रदेश की प्रशासनिक और तकनीकी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं.

विकास योजनाओं को मिलेगी नई दिशा
भर्तियों की इस व्यापक प्रक्रिया का उद्देश्य न केवल विभागीय कार्यों को सुचारू बनाना है, बल्कि विकास परियोजनाओं को नई ऊर्जा और दिशा देना भी है. विभिन्न विभागों में नई नियुक्तियां यह सुनिश्चित करेंगी कि सरकारी योजनाओं और नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके. इससे प्रदेश में समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और आम जनता को भी बेहतर सेवाएं मिलेंगी.

युवाओं के लिए शासकीय सेवा का सुनहरा मौका
प्रदेश में 19 विभागों में कुल 8971 पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी जा चुकी है. यह पहल प्रदेश के होनहार युवाओं को उनके सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने का एक बड़ा अवसर प्रदान करती है. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए तैयारी में कोई कसर न छोड़ें. सरकार की इस पहल से शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने का प्रयास किया जा रहा है.

मेहनत और लगन से सफलता की ओर: CM साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि वे अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से तैयारी करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की, जिससे युवाओं में इस ऐतिहासिक पहल को लेकर उत्साह और उम्मीद जगी है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft