Saturday ,April 26, 2025
होमयूथ एंड कॅरियरमहिलाओं के लिए सरकारी नौकरी, धमतरी जिले के 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भर्ती...

महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी, धमतरी जिले के 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भर्ती

 Newsbaji  |  Apr 26, 2025 03:05 PM  | 
Last Updated : Apr 26, 2025 03:05 PM
आंगनबाड़ी केन्द्रों में भर्ती की प्रक्रिया
आंगनबाड़ी केन्द्रों में भर्ती की प्रक्रिया

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही कामकाजी महिलाओं के लिए खुशखबरी है। यहां जिले में एक साथ 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। खाली पदों पर भर्ती के लिए विभागीय आदेश जारी होने के बाद नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऐसे में योग्य अभ्यार्थी समय से पहले आवेदन पत्र जमा कर, इसका फायदा उठा सकते हैं।
8वीं पास कर सकते हैं आवेदन
परियोजना अधिकारी ने बताया कि, आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूरी तरह से मानवसेवी तथा अशासकीय पद है और शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 44 वर्ष तक की उम्र की कम से कम 8वीं पास शैक्षणिक योग्यताधारी और उसी गांव की निवासी ही आवेदन कर सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास कार्यालय, नगरी से सम्पर्क कर सकते है। 
एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती की जानी है। इसके लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में आगामी 2 मई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है।
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft