रायपुर। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2022 द्वारा हाल में ही घोषित किए गए हैं। इन परिणामों में ट्रिपलआईटी नया रायपुर के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा। सीएसई शाखा के दो और ईसीई शाखा के दो विद्यार्थियों ने आल इंडिया रैंक (एआईआर) के साथ शीर्ष 400 विद्यार्थियों में अपनी जगह बनाई है। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में इस साल बैठने वाले सभी आठ छात्रों ने अच्छी रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में आल इंडिया रैंक हासिल करने वाले ट्रिपलआईटी (डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आफ इनफर्मेशन टेक्नोलाजी नया रायपुर) के छात्रों की सूची में हर्ष वर्मा एआईआर 242, विपुल सांगोडे एआइआर 306, अमित वर्मा एआइआर 343, उत्कर्ष शुक्ला एआइआर 374, ध्रुववंश जायसवाल एआइआर 1172, साथी वामसी एआईआर 2244, सौरव कुमार एआईआर 2388, जेएल श्रेया ने एआइआर 2619 रैंक हासिल किया है।
गौरतलब है कि गेट परीक्षा में भारत के शीर्ष संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी आदि में मास्टर प्रोग्राम या स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग एमई व एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। कुछ सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनियां भी अपने यहां नौकरी देने के लिए गेट रैंक का उपयोग करती हैं।
ट्रिपलआईटी डायरेक्टर डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि हम अपने बीटेक के छात्रों को उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित करते हैं, ताकि वे प्रौद्योगिकी के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करते हुए विशेष प्रोफेशनल बन सकें। छात्र इस मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं, जैसा कि गेट 2022 के परिणामों से स्पष्ट होता है।
(TNS)
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft