Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरसीएम भूपेश की यूथ से भेंट-मुलाकात: बिलासपुर संभाग के युवाओं से आज होगी रोजगार और भत्ते पर बात, स्टेडियम तैयार...

सीएम भूपेश की यूथ से भेंट-मुलाकात: बिलासपुर संभाग के युवाओं से आज होगी रोजगार और भत्ते पर बात, स्टेडियम तैयार

 Newsbaji  |  Aug 01, 2023 11:16 AM  | 
Last Updated : Aug 01, 2023 11:16 AM
बिलासपुर में सीएम भूपेश बघेल युवाओं से चर्चा करेंगे.
बिलासपुर में सीएम भूपेश बघेल युवाओं से चर्चा करेंगे.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बहतराई इंडोर स्टेडियम तैयार है. कुछ ही देर में यहां सीएम भूपेश बघेल युवाओं के बीच होंगे. उससे पहले ही यहां संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं. सीएम उनसे रूबरू होंगे. रोजगार और बेरोजगारी भत्ते समेत उनकी समस्याओं, मुद्दों, सुझावों व मांगों पर सीधी बात होगी.
 
बता दें कि बिलासपुर जिले के अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं के लिए ये कार्यक्रम आयोजित है. ऐसे में सुबह से ही यहां युवा पहुंचने लगे थे. उनकी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सभी जिला प्रशासन को सौंपी गई थी. जबकि यहां व्यवस्था की जिम्मेदारी बिलासपुर जिला प्रशासन की है.

ये युवा हो रहे शाम‍िल

  • राजीव मितान क्लब के युवा
  • बेरोजगारी भत्ता पाने वाले युवा
  • कॉलेजों में पढ़ने वाले युवा
  • रोजगार प्राप्त करने वाले युवा
  • तकनीकी व अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त युवा

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सीएम भूपेश बघेल युवाओं को बताएंगे कि सरकार उनके लिए क्या कर रही है. बेरोजगारी भत्ता व रोजगार देने के लिए सरकार ने क्या पहल की है. रोजगार मिशन, राजीव युवा क्लब के कार्यों आदि पर न सिर्फ जानकारी देंगे और उनके बारे में जानकारी देंगे, बल्कि युवाओं की समस्याएं सुनकर उनका समाधान मौके पर करेंगे या फिर आश्वासन देंगे. उनसे सुझाव व फीडबैक लेंगे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft