Saturday ,November 23, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरबड़े संस्थान में हायर एजुकेशन का है मौका तो छत्तीसगढ़ सरकार 50 हजार तक देगी, जानें कैसे...

बड़े संस्थान में हायर एजुकेशन का है मौका तो छत्तीसगढ़ सरकार 50 हजार तक देगी, जानें कैसे

 Newsbaji  |  Aug 12, 2023 12:10 PM  | 
Last Updated : Aug 12, 2023 12:10 PM
छत्तीसगढ़ सरकार ने हायर एजुकेशन के लिए नई स्कॉलरशिप योजना शुरू की है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने हायर एजुकेशन के लिए नई स्कॉलरशिप योजना शुरू की है.

रायपुर. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए हायर एजुकेशन वह भी किसी बड़े संस्थान से करना हो और आर्थिक स्थिति सही न हो तो बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन, छत्तीसगढ़ सरकार अब इसमें मदद करने के लिए आगे आई है. स्कॉलरशिप के तहत म‍िलने वाली यह राशि अधिकतम 50 हजार रुपये तक की होगी.

दरअसल, सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने महंगी उच्च शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना 2023 लागू कर दी है. इसके तहत उच्च व्यावसायिक संस्थान में प्रवेश पर छात्रवृत्ति के रूप में अधिकतम 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह संबंधित छात्र व उसके परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा. काफी हद तक वे इसका वहन कर सकेंगे.

इन संस्थानों में प्रवेश पर मिलेगी मदद

  • आइआइटी
  • एम्स
  • आईआईएम
  • एमबीबीएस पाठ्यक्रम
  • बी-टेक
  • शासकीय एनआईटी
  • ट्रिपलआइटी संस्थान
  • एनएलयू आदि.

इसलिए योजना महत्वपूर्ण
योजना आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से संचालित की जा रही है. इसका उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान निम्न आय वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन के बाद प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रारंभिक तैयारियों में मदद मिलेगी. यात्रा भाड़ा, कपड़े, आवास, भोजन, तात्कालिक फीस, दवा आदि में मददगार होगा.

ये हैं शर्तें

  • विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो.
  • विद्यार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल हो.
  • विद्यार्थी के पास किसी उच्च संस्थान में चयनित होने का प्रमाण पत्र या सूचना हो.
  • प्रवेश के बाद समस्त वैध व्यय का देयक प्रमाणित कराकर प्रस्तुत करना होगा.
  • छात्रवृत्ति की राशि का दुरुपयोग करने या गलत जानकारी देने पर कार्रवाई.
  • अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए.
  • शासकीय सेवकों के आश्रित इस योजना के पात्र नहीं.
  • चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बच्चे इस योजना का लाभ ले सकेंगे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft