रायपुर. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए हायर एजुकेशन वह भी किसी बड़े संस्थान से करना हो और आर्थिक स्थिति सही न हो तो बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन, छत्तीसगढ़ सरकार अब इसमें मदद करने के लिए आगे आई है. स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली यह राशि अधिकतम 50 हजार रुपये तक की होगी.
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने महंगी उच्च शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना 2023 लागू कर दी है. इसके तहत उच्च व्यावसायिक संस्थान में प्रवेश पर छात्रवृत्ति के रूप में अधिकतम 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह संबंधित छात्र व उसके परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा. काफी हद तक वे इसका वहन कर सकेंगे.
इन संस्थानों में प्रवेश पर मिलेगी मदद
इसलिए योजना महत्वपूर्ण
योजना आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से संचालित की जा रही है. इसका उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान निम्न आय वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन के बाद प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रारंभिक तैयारियों में मदद मिलेगी. यात्रा भाड़ा, कपड़े, आवास, भोजन, तात्कालिक फीस, दवा आदि में मददगार होगा.
ये हैं शर्तें
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft