रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 160 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को मॉडल आईटीआई में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है. इसके लिए 484 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे युवाओं को स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुसार उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त होगा.
आईटीआई में उन्नयन का ऐलान
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने इस उन्नयन को राज्य के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप, प्रदेश के 160 आईटीआई को मॉडल आईटीआई में परिवर्तित करने की योजना बनाई गई है. योजना के पहले चरण के तहत तीन वर्षों में 484.22 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है.
बलौदाबाजार के सकरी आईटीआई के लिए विशेष प्रावधान
बलौदाबाजार जिले के सकरी स्थित शासकीय आईटीआई को मॉडल आईटीआई में बदलने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए सिडबी योजना के तहत 20 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. इस राशि से आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में उन्नयन और अधोसंरचना के कार्य किए जाएंगे.
उन्नयन के लिए जारी राशि का विवरण
सकरी आईटीआई के उन्नयन के तहत मशीन टूल्स और उपकरण के लिए 3 करोड़ 23 लाख रुपए जारी किए गए हैं. इसमें कंप्यूटर, हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए, इलेक्ट्रिशियन के लिए 75 लाख रुपए, फीटर के लिए 46 लाख रुपए, मेकेनिक डीजल के लिए 44 लाख रुपए और वेल्डर के लिए 53 लाख रुपए शामिल हैं.
भवन निर्माण और अन्य विकास कार्य
सिविल वर्क के तहत आईटीआई के नए भवन के निर्माण के लिए 3 करोड़ 44 लाख रुपए, गार्ड रूम के लिए 7 लाख 42 हजार रुपए, मोटर गाड़ियों के पार्किंग के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए, स्टाफ क्वाटर्स के निर्माण के लिए 11 करोड़ 78 लाख रुपए तथा प्रवेश द्वार और बाउंड्रीवाल के लिए 34 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
इस उन्नयन योजना से स्थानीय युवाओं को उन्नत कौशल प्रशिक्षण मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे राज्य के औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
36 नेताओं की निगम, मंडल और आयोग में नियुक्तियां, अब जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार!
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft