रायपुर. आरक्षण को लेकर जारी विवाद के बीच छत्तीसगढ़ में भर्ती और परीक्षा की प्रक्रिया अटक गई थीं. अब ये फिर शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में तीन अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए प्रस्तावित परीक्षा का डेट तय हो गया है. इसके लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं ने परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. साथ ही नए आवेदन की प्रकिया भी कुछ पदों के लिए शुरू होगी. आगे हम इसकी जानकारी बिंदुवार बताने जा रहे हैं.
लघु वनोपज सहकारी संघ
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित में सहायक प्रबंधक (उपार्जन, निर्माण, प्रक्रिया) भर्ती परीक्षा 2023 और सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) भर्ती परीक्षा के आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो गई है. 29 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे. त्रुटि सुधार की तिथि 30 मई से 1 जून तक रहेगी. इसके लिए 5 जून को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. 11 जून को दो पालियों में परीक्षा होगी.
बिंदुवार नोट करें-
पशु चिकित्सा विभाग
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आनलाइन आवेदन 12 मई से 29 मई तक भरे जा सकेंगे. इसमें भी त्रुटि सुधार की तिथि 30 मई से 1 जून तक रहेगी. इसके लिए 9 जून को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. इसकी परीक्षा 17 जून को होगी.
बिंदुवार नोट करें-
श्रम विभाग
सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के आनलाइन आवेदन 12 मई से 29 मई तक किए जा सकेंगे. इसके त्रुटि सुधार की तिथि 30 मई से 1 जून तक है. प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 10 जून होगी. इसके लिए प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी.
बिंदुवार नोट करें-
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft