रायपुर/रायगढ़. छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट अनाउंस कर लिस्ट जारी कर दिया है. इसमें रायगढ़ निवासी सारिका मित्तल टॉपर बनी हैं जिनका ये दूसरा प्रयास था और उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. उनका कहना है कि उनके भाई यानी बड़े पिताजी का बेटा संदीप मित्तल डीएसपी हैं, जिनके मार्गदर्शन में उन्हें ये सफलता मिली है. जबकि शुभम देव दूसरे व श्रेयांश पतेरिया तीसरे स्थान पर रहे हैं.
सारिका ने कुल 1,003 अंक हासिल कर टॉपर बनन की उपलब्धि हासिल की है. वह रायगढ़ के वृंदावन काॅलोनी की रहने वाली हैं. पिता अशोक मित्तल क्रशर संचालक हैं. जबकि मां राधा मित्तल हाउस वाइफ हैं. सारिका की शुरुआती पढ़ाई जिंदल स्कूल में 12 वीं तक हुई है. जबकि उन्होंने किरोड़ीमल यूनिवर्सिटी से बीकॉम आनर्स की पढ़ाई पूरी की है. 12 वीं में उनके 96 प्रतिशत अंक थे तो बीकॉम में 87 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी.
तैयारी 5 साल से, प्रयास दूसरा
सारिका ने पीएससी की तैयारी के संबंध में बताया कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पिछले 5 सालों से करती आ रही थीं. इससे पहले वे साल 2020 में मेंस तक पहुंच चुकी थीं. उसके बाद उन्होंने और गंभीरता से तैयारी की. नतीजा, अब टॉपर बनकर शहर को गौरवान्वित किया है.
यूथ को ये टिप्स
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में युवाओं से सारिका ने कहा है कि वे स्वयं टाइम टेबल निर्धारित कर डेली 7 से 8 घंटे तक ईमानदारी से पढ़ाई करती थीं. मोबाइल और इंटरनेट से भी बहुत मदद मिलती तो है, लेकिन इसे सिर्फ जरूरत के लिए उपयोग करें. बाकी मनोरंजन के लिए इसे भूल जाना ही बेहतर है. बल्कि तनाव दूर करने के लिए मनोरंजन के दूसरे उपाय जरूर करें, ताकि तनाव न आ पाए. हार कभी नहीं मानना चाहिए. मेहनत से ही सफलता मिलती है.
210 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा
आपको बता दें कि सीजीपीएससी 2022 का आयोजन 19 विभिन्न विभागों के 210 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 से 18 जून 2023 तक हुई थी. इसके बाद इंटरव्यू के लिए 625 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. 24 अगस्त से 6 सितंबर तक हुए इंटरव्यू में 621 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. इसके बाद चयन सूची जारी की गई है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft