रायपुर. छत्तीसगढ़ में आरक्षण का संशय खत्म होने और चुनावी साल में अब सरकारी नौकरी के बंपर मौके मिलने जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेशभर में टीचर्स के करीब साढ़े 12 हजार यानी 12,489 पोस्ट के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. 6 मई से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने जहां विज्ञापन जारी किया है तो वहीं व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं भी आने वाले दिनों में परीक्षा लेगा. उसकी तिथि अलग से घोषित की जाएगी.
शिक्षक के ये पद भरे जाएंगे
सहायक शिक्षक: 6,285
शिक्षक: 5,772
व्याख्याता: 432
कुल: 12,489
ये है योग्यता
सहायक शिक्षक: 12वीं पास व टीईटी व डीएलएड
शिक्षक: ग्रेजुएशन व टीईटी और बीएड
व्याख्याता: पोस्ट ग्रेजुएशन व बीएड
व्याख्याता यहां होंगे पदस्थ
संभाग: बस्तर व सरगुजा
व्याख्याता ई व टी वर्ग: 432
कॉमर्स: 66
मैथ्स: 147
फिजिक्स: 219
इन पदों पर भी होगी भर्ती
शिक्षा विभाग के साथ ही अब विद्युत, जल संसाधन, वन विभाग के साथ ही कई अन्य विभागों में चतुर्थ श्रेणी से लेकर ए 1 क्लास के अफसर, क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, इंजीनियर के विभिन्न पद भरे जाएंगे. बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी जारी कर दिया है.
पीएससी वन सेवा भर्ती का लेगा इंटरव्यू
इधर, छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग यानी सीजीपीएससी भी वन सेवा भर्ती संयुक्त परीक्षा के लिए भी इंटरव्यू की रुकी प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसकी विस्तृत जानकारी आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं.
108 ठेकेदारों पर एक्शन की तैयारी, टेंडर में फर्जी जानकारी का मामला, जल संसाधन विभाग में हड़कंप
छत्तीसगढ़ मौसम का मिजाज, 8 जिलों में यलो अलर्ट, भिलाई-दुर्ग में बरसे बदरा
23 कछुओं की मौत का मामला, रतनपुर मंदिर के कुंड में कछुओं की मौत पर हाईकोर्ट सख्त
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft