रायपुर. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी का पिटारा खोल दिया है. इसी कड़ी में अब प्रदेश के सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों के साथ ही आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी यानी टीचर के पोस्ट के लिए भी विज्ञापन जारी कर दिए हैं. वैकेंसी की संख्या भी कम नहीं है. सहकारी बैंकों में जहां 522 पोस्ट हैं तो आईटीआई में 366 पद भरे जाएंगे. इससे पहले शिक्षक भर्ती के लिए शेड्यूल जारी किया गया था. उसके लिए भी 6 मई से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सहकारी बैंकों की बात करें तो पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ की ओर से नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं को प्रस्ताव भेज दिए गए हैं. वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अलावा राज्य सहकारी बैंक में भी पद भरे जाएंगे. बता दें कि राज्य सहकारी बैंक में 86 पदों के अलावा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर में 95 पदों पर भर्ती होगी. इसी तरह रायपुर में 139, दुर्ग में 74 और राजनांदगांव में 106 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
आईटीआई टीचर के लिए विभिन्न ट्रेड में होगी नियुक्ति
टीचर के 12 हजार पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
इधर, टीचर्स के 12,489 पोस्ट के लिए सीधी भर्ती होने जा रही है. 6 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से लिखित परीक्षा ली जाएगी. उसकी तिथि अलग से घोषित की जाएगी. आप इस खबर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
रुंगटा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव और वार्षिक प्रदर्शनी बने यादगार, जोंटी रोड्स ने भरा जोश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft