Tuesday ,December 03, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरसहकारी बैंक में करनी है नौकरी या आईटीआई का बनना है टीचर तो ये खबर आपके लिए...

सहकारी बैंक में करनी है नौकरी या आईटीआई का बनना है टीचर तो ये खबर आपके लिए

 Newsbaji  |  May 06, 2023 12:36 PM  | 
Last Updated : May 06, 2023 12:36 PM
आईटीआई टीचर व सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.
आईटीआई टीचर व सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.

रायपुर. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी का पिटारा खोल दिया है. इसी कड़ी में अब प्रदेश के सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों के साथ ही आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी यानी टीचर के पोस्ट के लिए भी विज्ञापन जारी कर दिए हैं. वैकेंसी की संख्या भी कम नहीं है. सहकारी बैंकों में जहां 522 पोस्ट हैं तो आईटीआई में 366 पद भरे जाएंगे. इससे पहले शिक्षक भर्ती के लिए शेड्यूल जारी किया गया था. उसके लिए भी 6 मई से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

सहकारी बैंकों की बात करें तो पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ की ओर से नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं को प्रस्ताव भेज दिए गए हैं. वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अलावा राज्य सहकारी बैंक में भी पद भरे जाएंगे. बता दें कि राज्य सहकारी बैंक में 86 पदों के अलावा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर में 95 पदों पर भर्ती होगी. इसी तरह रायपुर में 139, दुर्ग में 74 और राजनांदगांव में 106 पदों पर भर्ती की जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्ती

  • कनिष्ठ प्रबंधक-दो
  • कनिष्ठ प्रबंधक (संवर्ग)
  • उप प्रबंधक
  • सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर)
  • सामान्य सहायक
  • समिति प्रबंधक (संवर्ग)

आईटीआई टीचर के लिए विभिन्न ट्रेड में होगी नियुक्ति

  • कुल प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद: 366
  • इंफारमेंशन एंड कम्‍युनिकेशन टेक्नोलाॅजी सिस्टम मेंटेनेंस: 1
  • इलेक्ट्रिशियन: 51
  • कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: 86
  • कारपेंटर: दो
  • टर्नर: 6
  • ड्राईवर कम मैकेनिक: 6
  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक: 1
  • फिटर: 48

 

  • मशीनिष्ट: 4
  • मशीनिष्ट ग्राइंडर: 1
  • मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर): 1
  • मैकेनिक ट्रैक्टर: 2
  • मैकेनिक डीजल: 32
  • मैकेनिक मोटर वीकल: 5
  • मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर: 2
  • वर्कशाप कैल्युलेशन व इंजीनियरिंग ड्राइंग: 72
  • वायरमैन: 2
  • वेल्डर: 30
  • शीट मेटल वर्कर: 1
  • सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी): 2
  • सिविंग टेक्नोलाॅजी: 6
  • हास्पिटल हाउस कीपिंग: 2
  • एम्लायबिलिटी स्किल: 3

टीचर के 12 हजार पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
इधर, टीचर्स के 12,489 पोस्ट के लिए सीधी भर्ती होने जा रही है. 6 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. व्यावसाय‍िक परीक्षा मंडल की ओर से लिखित परीक्षा ली जाएगी. उसकी तिथि अलग से घोषित की जाएगी. आप इस खबर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft