रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी मिलने का मौका है। CGPSC ने साल 2023 के एग्जाम के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। प्री-एग्जाम 12 फरवरी 2023 को होंगे। मेंस की परीक्षा 11 से 14 मई के बीच होने की संभावना है। इसको लेकर CGPSC ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है।
इन पदों पर भर्ती
मिली जनाकारी के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर के 15, नायब तहसीलदार 70, जेल अधीक्षक के 03, सहकारी निरीक्षक 16, वित्त सेवा अधिकारी 04, कर सहायक आयुक्त 07, जिला पंजीयक 01 और आबकारी उप निरीक्षक के 11 पदों भर्ती होनी है। इस तरह कुल 16 विभागों के लिए 189 पदों पर भर्ती होनी है। इस परीक्षा में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ही आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने का तारीका
परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए मैनुअल या डाक से भेजे गए आवेदन आयोग मान्य नहीं करेगा। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन 1 दिसंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022 तक भेजे जा सकेंगे। इसके लिए cgpsc.gov.in पर लॉग इन करना पड़ेगा।
आयु सीमा
CGPSC की तरफ से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को 21 साल से लेकर 35 साल तक के कैंडिडेट दे सकेंगे। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग महिला निशक्त जैसी छूट में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक की गई है।
आवेदन की अंतिम तारीख
CGPSC की परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में होनी है। जिलों के लिए अलग से कोड जारी किए गए हैं, जैसे अंबिकापुर का 1, बिलासपुर का 2, भिलाई का 3, जगदलपुर का 4, रायपुर का 5 कोड है। इसके संबंध में जानकारी CGPSC की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 20 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद त्रुटि सुधार के लिए 21 दिसंबर से 22 दिसंबर का समय तय किया गया है।
वेतनमान
अगर, इनमें से किसी भी पद पर यदि आपका चयन हो जाता है तो आपको सैलरी भी अच्छी मिलेगी। आदेश के मुताबिक वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, राज्य कर सहायक आयुक्त जैसे पदों के लिए 56100 (स्तर-12) सैलरी निर्धारित की गई है।
इसके अलावा नायब तहसीलदार 35400 ( स्तर-08), सहायक जेल अधीक्षक 25300( स्तर-06), सहकारी निरीक्षक-28700( स्तर-07) सैलरी निर्धारित है।
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft