रायपुर. CG MBBS Admission 2023: छत्तीसगढ़ के 13 मेडिकल कॉलेजों और 6 डेंटल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. पहले सभी नीट क्वालिफाइड स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. इसके बाद इन कॉलेजों में उपलब्ध सीटों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. पंजीयन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन यानी डीएमई के कार्यालय की ओर से राज्य कोटे की 82 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसलिंग की जाएगी. 25 जुलाई से 3 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कराई जाएगी. इसके लिए डीएमई की ओर से शेड्यूल जारी किया जाएगा. दरअसल, नेशनल व स्टेट कोटे की सीटों पर होने वाली अलग-अलग काउंसलिंग की व्यवस्था में इस साल बदलाव किया गया है. वहीं इसी के कारण देर से भी कवायद की जा रही है.
आल इंडिया कोटे में रजिस्ट्रेशन जारी
इधर, आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए कवायद बीते 20 जुलाई से ही शुरू कर दी गई है. इसके तहत रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जबकि छत्तीसगढ़ में 82 प्रतिशत सीटों के लिए 25 जुलाई से ये प्रक्रिया होगी.
ये हैं प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें
प्राइवेट कॉलेज
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft