रायपुर. ओडिशा के राउरकेला में चल रही 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने एक बार फिर गौरवान्वित किया है. अपने दूसरे मैच में दादर एंड नगर हवेली की टीम को 1 के मुकाबले 22 गोल के बड़े अंतर से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम में खुशी की लहर दौड़ गई है. पहले मैच में भी टीम ने ऐसा ही दमदार प्रदर्शन किया था.
बता दें कि छत्तीसगढ हॉकी टीम की खिलाड़ियों ने शुरुआत से आक्रामक पारी खेली और मैच के चौथे ही मिनट में टीम की अनिशा साहू ने गोल करते हुए बढ़त बना ली. टीम की आक्रामकता के आगे दादर और नगर हवेली टीम को पलटवार का मौका ही नहीं मिला. छत्तीसगढ़ टीम ने पूरे समय मैच में अपना दबदबा बनाए रखा.
पहले हाफ में 9-0
छत्तीसगढ़ टीम मैच में किस कदर हावी थी उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले हाफ तक 0 के मुकाबले 9 गोलों से टीम ने बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में तीसरे क्वार्टर तक सर्वाधिक 9 गोल छत्तीसगढ़ हॉकी की टीम ने किए. अंतत: रिजल्ट 22-1 आया.
इन्होंने दागे गोल
ये रही प्लेयर ऑफ द मैच
फारवर्ड खिलाड़ी अनिशा साहू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि छत्तीसगढ़ हॉकी टीम का अगला मैच 2 जुलाई को उत्तरप्रदेश के साथ खेला जाएगा जो क्वालीफाई मैच होगा.
साइबर अपराधियों की नई चुनौती, बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर कर रहे ठगी, रहे सतर्क
ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft