Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरदिल्ली पुलिस में बंपर भर्तियां, कांस्टेबल सहित अन्य 1411 पदों पर होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन...

दिल्ली पुलिस में बंपर भर्तियां, कांस्टेबल सहित अन्य 1411 पदों पर होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

 Newsbaji  |  Jul 10, 2022 11:25 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

दिल्ली। पुलिस विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई निर्धारित की गई है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/ टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) में 1411 पद रिक्त हैं जिन पर नियुक्तियां होनी है। आवेदन पत्र में संशोधन और उसका शुल्क जमा करने के लिए दो अगस्त को वेबसाइट खुलेगी। दोनों वैकेंसी की परीक्षा अक्टूबर माह में होनी है।

पदों की संख्या
कांस्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पद हैं जिनमें से 141 पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं।

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की तारीख : 08 जुलाई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 29 जुलाई 2022
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 30 जुलाई 2022
चालान से शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख : 29 जुलाई 2022
कंप्यूटर आधारित रिटन एग्जाम की तारीख : अक्टूबर 2022

योग्यता और आयु सीमा
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर
योग्यता- 12वीं पास। होना चाहिए। इसके अलावा हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है।
आयु सीमा- आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 30 वर्ष रखी गई है। ओबीसी वर्ग को अधिकतम सीमा में 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर व टेली प्रिंटर ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)

योग्यता- साइंस व मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास या मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन सिस्टम में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट जरूरी है।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस- कांस्टेबल ड्राइवर व हेड कांस्टेबल एडब्ल्यूओ/टीपीओ दोनों में सिलेक्शन के लिए रिटन एग्जाम पास करने के बाद दौड़ और फिजिकल टेस्ट की परीक्षा होगी। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा।

आवेदन करने का तरीका- उम्मीदवार 8 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft