Friday ,October 18, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरयूथ से भेंट-मुलाकात में सीएम का बड़ा ऐलान- PSC एग्जाम में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, कटआफ लिस्ट र‍‍िटन के साथ...

यूथ से भेंट-मुलाकात में सीएम का बड़ा ऐलान- PSC एग्जाम में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, कटआफ लिस्ट र‍‍िटन के साथ

 Newsbaji  |  Aug 01, 2023 01:33 PM  | 
Last Updated : Aug 01, 2023 06:53 PM
बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में युवा सीएम का इंतजार कर रहे हैं.
बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में युवा सीएम का इंतजार कर रहे हैं.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बहतराई इंडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के युवाओं से भेंट-मुलाकात के तहत सीधी बात की. इस दौरान एक युवा की मांग पर उन्होंने पीएससी परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. अब इंटरव्यू के नंबर को कम किया जाएगा. जबकि वर्गवार कटऑफ की जानकारी लिखित परीक्षा के साथ ही जारी कर दी जाएगी.

बता दें कि सीएम ने ऐलान किया है उसके मुताबिक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की मांग के आधार पर आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के वर्गवार कटआफ सूची लिखित परीक्षा के साथ जारी की जाएगी. पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू में जो ज्यादा नंबर हैं उन्हें भी कम किया जाएगा.
 

युवाओं के हित में माफ की फीस, SI के नतीजे जल्द
सीएम ने कहा कि सबसे पहले रायपुर संभाग के युवाओं से मिला और आज बिलासपुर संभाग के युवाओं से मिलने आया हूं. राज्य शासन युवा हित को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं चला रहा है. हमने व्यापमं और पीएससी में फीस माफ कर दी है. 4 माह में युवाओं को 112 करोड़ रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया गया है. 41 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. एसआई की भर्ती के नतीजे शीघ्र ही आ जाएंगे.

यहां से आए थे युवा

  • बिलासपुर जिला
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला
  • मुंगेली जिला
  • जांजगीर-चांपा जिला
  • कोरबा जिला
  • रायगढ़ जिला
  • सक्ती जिला
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला

इनकी भी रही उपस्थिति
इस मौके पर उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, विधायक लालजीत सिंह राठिया, महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft