Sunday ,November 24, 2024
होमयूथ एंड कॅरियरसरकारी नौकरी का मौका, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में भर्तियां, मुंबई ने 266 पदों पर निकाली भर्ती...

सरकारी नौकरी का मौका, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में भर्तियां, मुंबई ने 266 पदों पर निकाली भर्ती

 Newsbaji  |  Apr 07, 2022 06:41 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

नई दिल्ली. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC), मुंबई ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी और साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिस के अनुसार, बार्क में कुल 266 वैकेंसियां है। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बार्क की वेबसाइट http://www.barc.gov.in/ पर जाकर करना होगा।

कुछ महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की होगी शुरुआत- 01 अप्रैल 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 30 अप्रैल 2022

उम्मीदवारों का डिटेल्स
स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी- I
केमिकल- 8
केमिस्ट्री- 2
सिविल- 5
इलेक्ट्रिकल- 13
इलेक्ट्रॉनिक्स- 4
इंस्ट्रूमेंशन- 7
मैकेनिकल- 32

स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी- II
एसी मैकेनिक- 15
इलेक्ट्रिशियन- 25
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 18
फिटर- 66
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 13
मशीनिस्ट- 11
टर्नर- 4
वेल्डर- 3
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल- 2
लैब असिस्टेंट- 4
प्लांट ऑपरेटर- 28
साइंटिफिक असिस्टेंट -1 पद
टेक्नीशियन- 5 पद

आयु सीमा
कैटेगरी I- कम से कम 18 साल और अधिकतम 24 साल है।
कैटेगरी II- कम से कम 18 साल और अधिकतम 22 साल है।

योग्यता
कैटेगरी I – इंजीनियरिंग से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।
कैटेगरी II- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft