छत्तीसगढ़. राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरू हुआ। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर वोटर्स का उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लग गई। बुजुर्ग, युवा से लेकर हर वर्ग के लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंचे । सुबह 7 से शाम 5 बजे तक यहां वोटिंग का समय निर्धारित था। खैरागढ़ में 2 लाख 11 हजार से ज्यादा मतदाता बीजेपी-कांग्रेस सहित 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई। उपचुनाव का परिणाम 16 अप्रैल को आएगा।
मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की लंबी कतारे।
मतदान केन्द्र पर वोटरों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग।
बुजुर्ग मतदाताओं को लाने के लिए आटो की व्यवस्था।
आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 251 बनाया गया।
मतदान केन्द्रों पर सेल्फी जोन बनाए गए।
वोटरों को तिलक लगाकर कुछ इस तरह से स्वागत किया गया।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई।
केन्द्र व राज्य पुलिस बल के जवान मतदान केन्द्रों पर तैनात है।
मतदान को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह दिखा।
बुजुर्ग महिला को सहारा देता एनसीसी का जवान।
सुरक्षाकर्मी ने बुजुर्ग को दिया सहारा।
प्रत्शशियों की किस्मत का फैसला
खैरागढ़ उपचुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा व बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल के बीच ही हो रहा है। फिर भी इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। इनमें नरेंद्र सोनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, मोहन भारती, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, अरुणा बनाफर, निर्दलीय, साधुराम धुर्वे निर्दलीय, नितिन कुमार भांडेकर, निर्दलीय, विप्लव साहू फॉरवर्ड डमेक्रेटिक लेबर पार्टी, ढालचंद साहू, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया और संतोषी प्रधान, संतोषी प्रधान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से है।
53 मतदान केन्द्र नक्सली प्रभावित
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 291 मतदान केंद्र बनाए गए। जिसमें 53 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र की वजह से संवेदनशील माने गए। 86 मतदान केंद्रों को राजनीतिक कारणों से संवेदनशील बताया गया। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए करीब 1 हजार 164 अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात रहे।
वेब कास्टिंग से मानिटरिंग की सुविधा
150 मतदान केन्द्र में वेब कास्टिंग की सुविधा दी गई। जिसकी मानिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई। इस दौरान यह देखा गया कि मतदान केन्द्रों में किसी तरह की अवांछनीय गतिविधियां न हो।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft