Sunday ,April 06, 2025
होमउंगलीबाजीकोरोना से बचाने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी लगाए जाएंगे टीके,16 मार्च से होगी शुरूआत, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के प्रिकॉशन डोज़ के लिए कोमोरबिडिटी की अनिवार्यता हटी...

कोरोना से बचाने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी लगाए जाएंगे टीके,16 मार्च से होगी शुरूआत, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के प्रिकॉशन डोज़ के लिए कोमोरबिडिटी की अनिवार्यता हटी

 Newsbaji  |  Mar 14, 2022 07:10 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

छत्तीसगढ़, कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीके लगाए जाएंगे। 16 मार्च से इसकी शुरूआत की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए पात्र लाभार्थी कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स टीके लगाए जाएंगे। प्रथम डोज के चार सप्ताह के बाद इसका द्वितीय डोज लगाया जाएगा।

कोमोरबिडिटी की अनिवार्यता खत्म
स्वास्थ्य संचालक ने बताया कि राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के प्रिकॉशन डोज़ के लिए कोमोरबिडिटी (जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है, जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, एचआईवी, कैंसर और फेफड़े से जुड़ी समस्या) की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिए नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वे अपनी तीसरी खुराक निकटतम कोविड टीकाकरण केंद्र में जाकर ले सकते हैं। पात्र नागरिक कोविन एप में पंजीयन कर तीसरा टीका लगवा सकते हैं। प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए अभी 10 लाख 64 हजार से अधिक टीके उपलब्ध हैं।
1 करोड़ 73 लाख से अधिक लोगों को लगे कोरोना के दोनों टीके
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के 01 करोड़ 73 लाख 26 हजार 449 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 18 वर्ष से अधिक के लगभग सभी पात्र लोग कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके हैं। इस आयु वर्ग के 01 करोड़ 97 लाख 95 हजार 312 नागरिकों को कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं 01 करोड़ 65 लाख 80 हजार 649 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

टीकाकरण का अभियान
प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के 11 लाख 16 हजार 786 किशोरों को भी इसका पहला टीका लगाया जा चुका है। इस आयु वर्ग के 68 प्रतिशत बच्चों को पहला डोज लगाया जा चुका है, जबकि 45 प्रतिशत किशोरों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। यहां 7 लाख 45 हजार 800 बच्चों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। प्रदेश के 4 लाख पांच हजार 18 स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है। कोरोना से बचाव के लिए राज्य में अब तक (13 मार्च 2022 तक) कुल 3 करोड़ 86 लाख 43 हजार 565 टीके लगाए गए हैं।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft