नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने 5 से 12 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दने का एलान कर दिया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया( DCGI) ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है। अब इसके तहत 5-12 साल के बच्चों को बायोलाजिकल ई की कार्बेवैक्स व 6-12 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। वहीं 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों को जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव डी के दो डोज दिए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह अहम जानकारी साझा की है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह टीकाकरण कब से और कहां-कहां पर शुरू होगा। माना जा रहा है कि कोविड टीकाकरण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जो 27 अप्रैल को मीटिंग होनी है, उसमें इस पर फैसला लिया जा सकता है।
DCGI की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने स्कूलों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 6 से 12 सालों के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की सिफारिश की थी। इस सिफारिश को अंतिम निर्णय के लिए DCGI के पास भेजा गया था। शुरुआत में व्यस्कों को दी जाने वाली कोवैक्सीन फिलहाल 15-18 साल के आयुवर्ग को दी जा रही है। इससे स्कूली बच्चों को काफी बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि, देश में बढ़ते कोरोना के मामलों से जहां सब चिंतित हैं वहीं राहत की खबर यह है कि इस महामारी के खिलाफ सबसे अहम कोरोना वैक्सीन रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। देश के कोरोना टीकाकरण पर मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया कि मंगलवार को टीकाकरण की खुराक 187.95 करोड़ के पार हो गई है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft