Wednesday ,December 04, 2024
होमउंगलीबाजीकोरोना का खतरा मंडराने लगा, उधर PM मोदी करेंगे समीक्षा, तो वहीं UP में अलर्ट जारी...

कोरोना का खतरा मंडराने लगा, उधर PM मोदी करेंगे समीक्षा, तो वहीं UP में अलर्ट जारी

 Newsbaji  |  Dec 22, 2022 10:58 AM  | 
Last Updated : Jan 14, 2023 03:17 PM
कोरोना का खतरा
कोरोना का खतरा

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढने लगा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ मीटिंग की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दोपहर कोरोना की समीक्षा बैठक लेने जा रहे है। इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में आपातबैठक होगी। इस बीच कोरोना के इलाज में काम आने वाली पैरासीटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं के रेट को कम किया गया है।

भारत में कोरोना
देश में BF-7 वैरिएंट के 4 केस मिले। इसी वैरिएंट से चीन में संक्रमण बढ़ा है। दिल्ली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मौत हुई है। केजरीवाल ने अधिकारियों मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी। उत्तराखंड सरकार नई SOP जारी कर रही है। ओडिशा में कोविड-19 नियमों के पालन की गाइडलाइन्स जारी कर दी गई।

कोरोना अभी खत्म नहीं-स्वास्थ्य मंत्री
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग में मंडाविया ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है। बैठक के बाद नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल ने लोगों को भीड़ में मास्क लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा- मास्क गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है। अभी केवल 27% आबादी ने ही बूस्टर डोज ली है।

उत्तर प्रदेश में अलर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड की वर्तमान स्थिति के संबंध में टीम-9 के साथ बैठक करेंगे, तो दूसरी तरफ यूपी सरकार ने पूरे राज्य में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के सभी CMO और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाए। विदेश की यात्रा करके लौटे लोगों का भी कोविड टेस्ट करवाया जाए।

सीएम योगी की लोक भवन में कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठक

दुनियाभर में कोविड से मौतें
विश्व स्वास्थ्य संगठन-WHO के मुताबिक पिछले सात दिनों में दुनिया भर में कोरोना के 34 लाख 45 हजार 243 नए मामले सामने आए हैं। इन्हीं सात दिनों में 10 हजार 76 लोगों की मौते भी हुई है। सबसे अधिक 2 हजार 658 लोगों की मौत अमेरिका में हुई है। वहां 4 लाख 45 हजार 424 केस मिले है। भारत में 1083 नये मामले मिले हैं, वहीं 22 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है। वहीं चीन में एक लाख 49 हजार 666 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से 447 लोगों की मौत हो गई है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft