रायपुर। भारत में डेंगू एक महामारी है। इसलिए, 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य डेंगू के बारे में जागरूकता पैदा करना है। डेंगू के बुखार को अक्सर हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। यह संक्रमण मच्छरों से फैलता है, जो गंभीर फ्लू जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है। यह चार अलग-अलग वायरस के कारण होता है और एडीज मच्छरों द्वारा फैलता है। ये मच्छर पीला बुखार, ज़ीका वायरस और चिकनगुनिया भी फैलाते हैं।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस
भारत में 16 मई को हर साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है जो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मच्छर से जनित बीमारी और इसकी रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाने की एक पहल है। डेंगू बुखार एक विश्वव्यापी और क्षेत्रीय ख़तरा बना हुआ है, जो चिकित्सा और विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति के बावजूद सभी समुदायों पर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य बोझ डालता है।
बताया जाता है कि डेंगू बच्चों को अधिक संक्रमित करता है। इस बीमारी के सामान्य लक्षण हैं, तेज़ सिरदर्द, जोड़ों, मांसपेशियों और शरीर में दर्द, तेज़ बुखार और चिड़चिड़ापन। बरसात के मौसम में डेंगू अधिक तेज़ी से फैलता है। मई का महीना कुछ ही दिनों में ख़त्म होने वाला है, इसलिए हमें जून के महीने से भारत में शुरू होने वाले बरसात के मौसम के लिए तैयार रहना चाहिए।
डेंगू से बचाव
डेंगू से बचाव के लिए घर में साफ-सफाई पर ध्यान रखें व कूलर, गमले, बर्तन आदि में पानी जमा न होने दें या पानी रोज बदलें। सोते समय दिन हो या रात मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरे शरीर को ढंकने वाले कपडे पहने एवं कमरों की साफ़-सफाई के साथ उसे हवादार रखें। घर के आसपास गंदगी जमा न होने दें। जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें। खाली बर्तन, टायर व पुराने बर्तन, फूलदान एवं अन्य समानों में पानी जमा न होने दें। जमे हुए पानी में मच्छर के लारवा दिखने पर , लर्विसायिड या मिट्टी का तेल डालें, 24 घंटे के बाद इस पानी को फेंके। मच्छरों से बचने घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली जरूर लगाएं। डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft