Sunday ,October 20, 2024
होमउंगलीबाजीछत्तीसगढ़ में 12 से 14 उम्र के बच्चों को लगने लगा टीका, रायपुर में पहली वैक्सीन कोर्बेवेक्स की लगी...

छत्तीसगढ़ में 12 से 14 उम्र के बच्चों को लगने लगा टीका, रायपुर में पहली वैक्सीन कोर्बेवेक्स की लगी

 Newsbaji  |  Mar 16, 2022 12:07 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर। कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए छत्तीसगढ़ समेत देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस बीच, आज से 12 से 14 आयु के बच्चों के कोरोना टीकाकरण की शुरू कर दिया गया है। रायपुर समेत प्रदेशभर में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर जिला अस्पताल पंडरी में 14 साल की बच्ची दिव्या चंद पुत्री कमलेश चंद को सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर कार्बेवेक्स का पहला टीका लगा। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि बच्ची को 30 मिनट निगरानी में रखा गया है। टीका लगने के बाद वह पूरी तरह से ठीक है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 12 से 14 आयु के बच्चों को कोरोना टीका के रूप में कोर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने राज्य को 10.64 लाख कोर्बेवैक्स उपलब्ध कराए हैं। इसे सभी जिलों में आवंटित कर दिया है। कोविशील्ड व कोवैक्सीन की तरह इस टीके के भी दो डोज लगेंगे। पहले डोज के 28 दिनों बाद दूसरा टीका लगाना अनिवार्य है।

प्रदेश में 34 फीसदी को लग चुकी है बुस्टर डोज
बता दें प्रदेश में 15 से 18 आयु के 16.39 लाख किशोरों के टीकाकरण में 68 फीसदी को पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं, 45 फीसदी को दोनों टीके लगे हैं। 18 से अधिक आयु वर्ग के लक्षित 1.96 करोड़ से अधिक लोगों में 100 फीसद को पहला टीका व 84 फीसदी को दूसरा टीका लगा है। इसी तरह बूस्टर डोज के लिए लक्षित 11.75 लाख लोगों में 34 फीसदी को यह टीका लगा है।

(TNS)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft