Wednesday ,December 04, 2024
होमउंगलीबाजीअगर आप चाहते हैं बुढ़ापे तक बाल रहे काले तो अपनाएं ये तरीके, 40 पार में भी कलर की नहीं रहेगी जरूरत...

अगर आप चाहते हैं बुढ़ापे तक बाल रहे काले तो अपनाएं ये तरीके, 40 पार में भी कलर की नहीं रहेगी जरूरत

 Newsbaji  |  Feb 01, 2023 12:35 PM  | 
Last Updated : Feb 01, 2023 12:36 PM
कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर बालों को लंबे समय तक रख सकते हैं नेचुरली काला।
कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर बालों को लंबे समय तक रख सकते हैं नेचुरली काला।

डेस्क. बालों का रंग सीधे आपकी पर्सनालिटी पर असर डालते हैं। लेकिन, आजकल की भागमभाग और फास्टफूड वाली जिंदगी में ये समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। ऐसे में मजबूर होकर हमें डाई जैसा केमिकल इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल यदि आप करते हैं तो आप लंबे समय तक अपने बालों को नेचुर​ली काला रख पाएंगे। ये कहें कि 40 साल की आयु पार करने के बाद भी आपको हेयर कलर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

1. बादाम तेल के साथ नींबू रस
अपने बालों को नेचुरली काला करने के लिए सबसे पहले दो नींबुओं का रस निकाल लें और तीन के अनुपात में बादाम का तेल उसमें मिला लें। इसके बाद इससे बालों में हल्के—हल्के मसाज करते हुए लगाएं. इसे आधे घंटे सुखाने के बाद धो लें. कुछ ही दिनों में आप फर्क महसूस करने लगेंगे.

2. ब्लैक टी
ब्लैक टी का इस्तेमाल भी एक कारगर उपाय है. इसके लिए आप एक कप पानी को उबाल लें और फिर उसमें ब्लैक टी के साथ एक चम्मच नमक मिलाएं. इसके ठंडा होने पर इसे बालों में लगाएं. कुछ दिनों तक इसे नियमित रूप से करेंगे तो धीरे—धीरे आपके बाद प्राकृतिक रूप से काले नजर आने लगेंगे.

3. आंवला व मेथी दाना
अपने बालों को काला बनाने के लिए आंवला व मेथी के दानों से इंग्रीडेंट्स तैयार कर सकते हैं. आप छह से सात आंवले को तीन चम्मच नारियल या बादाम फिर के तेल में कुछ देर तक उबाल लें. इसमें एक चम्मच मेथी का पाउडर मिलाएं. फिर मिश्रण को ठंडा कर इसे रात में बालों के स्कैल्प में लगाएं. सुबह गुनगुने पानी से शैंपू कर धो लें.

4. मेहंदी व कॉफी
एक चम्मच कॉफी पाउडर को गर्म पानी में उबाल लें. इसके ठंडा होने पर इसमें मेहंदी मिलाएं. इसमें एक चम्मच तेल भी मिला लें और फिर पूरे बालों पर लगाएं. एक घंटे के बाद साफ कर लें. कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करेंगे.

5. तेल और करी पत्ता
एक कप करी पत्ते को एक कप तेल में मिलाकर तब तक गर्म करें जब तक कि यह जलकर काला न हो जाए. इसके बाद ठंडा होने पर रात में हेयर मसाज करें. अगली सुबह गुनगुने पानी से धोएं. कुछ दिनों बाद आपके बाल काला होने लगेंगे.

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft