Saturday ,October 19, 2024
होमउंगलीबाजीभिलाई में डरा रहा डायरिया, गंदा पानी पीने से दो की मौत, कई लोग बीमार, आपातकालीन नंबर 0788-4230397 जारी...

भिलाई में डरा रहा डायरिया, गंदा पानी पीने से दो की मौत, कई लोग बीमार, आपातकालीन नंबर 0788-4230397 जारी

 Newsbaji  |  Nov 26, 2022 03:02 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

भिलाई/रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के ट्विनसिटी भिलाई शहर के कैंप क्षेत्र में डायरिया फैलने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 36 से ज्यादा लोग पीड़ितों को सुपेला सरकारी अस्पताल, जिला अस्पताल और निजी अस्पताल बीएम शाह में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में आदर्श नगर कैंप-1 की 11 साल की बच्ची एम.बांधवी और वार्ड 31 जेपी नगर 27 साल का युवक कुश डहरे हैं। डायरिया ने कैंप के वृंदानगर, संतोषी पारा सहित अन्य क्षेत्रों में पांव पसार रहा है। उधर, दुर्ग कलेक्टर ने डायरिया से हुई दो लोगों की मौत के जांच के निर्देश जारी कर दिए है।

ट्विनसिटी भिलाई में तीन महीने के भीतर तीसरी बार डायरिया फैला है। भिलाई नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग डायरिया फैलने की वजह पता तलाश रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को कैंप क्षेत्र के वार्ड 31 जेपी नगर में लोगों की सेहत बिगड़ने लगी। उल्टी दस्त से परेशान लोगों ने अस्पताल पहुंचें। समय पर अस्पताल पहुंचने वाले लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया। अगर कुश डहरे और आदर्श नगर कैंप-1 में रहने वाली बांधवी समय पर अस्पताल पहुंच जाती तो हालत काबू में हो जाते।

डॉक्टरों की टीम।

जानकारी के अनुसार, कुश डहरे को सुबह सुपेला अस्पताल लाया गया। यहीं पर उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतिका बांधवी के पिता इस समय घर पर नही है। सुपेला सरकारी अस्पताल के प्रभारी डा. पीयाम सिंह ने बताया कि अस्पताल में डायरिया पीड़ितों को भर्ती किया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। सभी की स्थिति नियंत्रण में है और एक दो-दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

अस्पताल जहॉ भर्ती मरीज
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैकुण्ठधाम भिलाई में, सिविल अस्पताल सुपेला भिलाई, सेक्टर 9 भिलाई, भिलाई नर्सिग होम भिलाई, जिला चिकित्सालय दुर्ग, अम्बे अस्पताल पावर हाउस भिलाई और बी.एम. शाह अस्पताल भिलाई में इलाज चल रहा है। इनमें कुल 91 मरीज भर्ती हुए, उनमें से अब तक 21 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मौत की जांच होगी
कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया, भिलाई कैंप क्षेत्र में डायरिया फैलने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला वहां पर काम कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पताल बीएम शाह के अलावा सुपेला और जिला अस्पताल में डायरिया पीड़ितों को भर्ती किया गया है। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। सभी की स्थिति नियंत्रण में है।

कन्ट्रोल रूम की यू.पी.एच.सी. बैकुण्ठधाम में व्यवस्था की गई है। आपातकालीन नं. 0788-4230397 से संपर्क किया जा सकता हैं। अस्पताल में चौबीस घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft