Saturday ,November 23, 2024
होमउंगलीबाजीUP में डेंगू हो रहा बेकाबू, करीब 12000 से ज्यादा मरीज पीड़ित, लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में हालात चिंताजनक...

UP में डेंगू हो रहा बेकाबू, करीब 12000 से ज्यादा मरीज पीड़ित, लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में हालात चिंताजनक

 Newsbaji  |  Nov 13, 2022 08:20 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढौतरी हो रही हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद भी मरीजो की बढ़ती संख्या रुक नहीं रही है। सरकारी आकंड़ों की माने तो राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1 हजार 700 मरीज हैं, वही प्रयागराज में यह आंकड़ा 1 हजार 550 डेंगू पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।

वहीं, अयोध्या और गाजियाबाद में भी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं। शुक्रवार-शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में अयोध्या में करीब 700 पॉजिटिव मरीज मिले थे। उधर गाजियाबाद में यह संख्या करीब 676 तक पहुंच गई हैं।

इन जिलों में सबसे ज्यादा मरीज हैं,जिसमें लखनऊ में करीब 1700, प्रयागराज में 1550, अयोध्या में 700, गाजियाबाद में 675, जौनपुर में 390, वाराणसी में 376 और बदायूं में 375 है।

अस्पतालों में लंबी कतारें है।

बुखार से पीड़ित मरीजो की बढ़ती संख्या
हॉस्पिटलों में बुखार से बीमार रोगियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। OPD में सुबह से लंबी कतारें लग रही है। डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीज और तीमारदार हॉस्पिटल पहुंच रहे है। शासकीय हॉस्पिटलों में मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया होने के दावों के बीच तमाम जगह समस्याएं आ रही है।

पीड़ित मरीजों ने बताई आपबीती
लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे रिंकू ने बताया कि बुखार लगातार आ रहा है मेडिकल स्टोर्स से 03 दिन दवा लेकर 03 दिन तक खाया है, थोड़ी देर बाद बुखार चल जाता है और फिर से कुछ देर में चढ़ जाता है। जब अस्पताल आए तो सोचा यहां जांच करा लेंगे, पर डॉक्टर ने दवा लिखकर 05 दिन बाद आने को कहा है, अभी जांच नहीं कराई। मेरे मन में शंका है, कहीं डेंगू तो नहीं है। वहीं अलीगंज से राम सागर को पिछले चार दिनों से तेज बुखार आ रहा है,जिसकी जांच के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे। लेकिन उनके खून की जांच ना कराकर उन्हें ढाई घंटे इंतजार करने के बाद दो पत्ता दवाई मिली। देखों आराम मिलता हैं या नही?

हॉस्पिटल प्रबंधन का अलग दावा
सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ.आनंद ओझा बताते है कि, हॉस्पिटल में बुखार को लेकर सभी दवाएं मौजूद हैं और मरीजों की जांच भी कराई जा रही हैं। मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बोला गया हैं।

वहीं, लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निर्देश जारी किए है कि, डेंगू समेत सभी मच्छरजनित बीमारियों से बचाव से कैसे बचा जाए। उन्होंने शहर के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को मच्छरजनित बीमारियों से बच्चों के बचाव के लिए 14 व 15 नवम्बर को शिक्षण उपरांत फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव के निर्देश दिए है। साथ ही मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए शहर के सभी बड़े 88 नालों में भी सुबह 6 से 10 बजे तक साफ़-सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वेल छिड़काव कराने के निर्देश जारी कर दिया है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft