नई दिल्ली। कोरोना के देश में पिछले 24 घंटे में 17135 मरीजों में लक्षण मिले है। वहीं 47 मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा 7 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में 1932 नए केस भी मिले है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 16492 नए केस मिले हैं, जबकि 45 लोगों की मौत हुई थी।
अगर, दुनियाभर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 लाख से ज्यादा केस मिले हैं। इस दौरान 1128 मरीजों की मौत भी हो गई। सबसे ज्यादा जापान में 1 लाख 95 हजार मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 501 नए केस
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 501 केस सामने आए है और एक मरीज की मौत भी हो गई है। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 66 केस मिले है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3327 हो गई है। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने जरुरी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए है।
मध्यप्रदेश में कोरोना के 226 नए केस
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नए केस मिले हैं। इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1480 पर पहुंच गई है। राज्य में इंदौर, भोपाल और जबलपुर कोरोना हॉटस्पॉट बन रहे हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।
महाराष्ट्र में 1932 नए केस और 7 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1932 नये मामले सामने आए जबकि राज्य में संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्यो में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8052103 हो गई है, जबकि 7 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 148117 पर पहुंच गई है।
राजस्थान में कोरोना के 343 नए केस
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 343 केस आए हैं, हालांकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जयपुर में सबसे ज्यादा 109 केस मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2209 हो गई है। कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखते हुए हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने राज्य में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में कोरोना से 5 की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2073 नये केस सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 11.64% रही। स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft