दिल्ली, देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। लगभग पांच दिन बाद कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2876 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 98 लोगों की मौत भी हुई है।
कम हुए एक्टिव केस
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 29 लाख 98 हजार 938 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस घटकर 32 हजार 811 हो गए हैं। कुल मामलों का ये 0.08 फीसदी है। बीते 24 घंटे में 3884 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.72 हो गया है। 98 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या अब बढ़कर 5 लाख 16 हजार 72 हो गई है।
180 करोड़ के पार हुआ टीकाकरण का आंकड़ा
देश में कोविड टीके की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। लगभग 97 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 81 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लगाई गई है। साथ ही देश में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज दी जा चुकी है।
12-14 साल के लिए शुरू हुआ टीकाकरण
वहीं देशभर में बुधवार से 12 साल से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। साथ ही 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी आज से प्रीकाशन डोज की शुरुआत कर दी गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अपने नागरिकों को वैक्सीनेट करने के भारत के प्रयास में आज एक महत्वपूर्ण दिन है। अब 12-14 आयु वर्ग के युवा वैक्सीनेशन के लिए पात्र हैं और 60 से अधिक आयु के सभी लोग प्रीकाशन डोज के लिए पात्र हैं। मैं इन आयु वर्ग के लोगों से वैक्सीनेशन कराने का आग्रह करता हूं।
इधर, 25 नए कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में 256 ही सक्रिय मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीजों की संख्या काफी कम रह गई है। प्रदेश में मंगलवार को सिर्फ 25 नए मरीज मिले थे, जबकि सोमवार को 20 नए केस मिले हैं। इस दौरान प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि रोज 50 या उससे कम मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि इससे दोगुना लोग डिस्चार्ज हो रहे हैं। इस वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है। मंगलवार को प्रदेश में एक्टिव मरीज घटकर 256 रह गए हैं।
चुनावी रंजिश: प्रधान के भतीजे ने पूर्व प्रधान के बेटे को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft