Tuesday ,December 03, 2024
होमउंगलीबाजीUP के एक जिला अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर का मिला अवार्ड, NQAS पुरस्कार जीतकर सबको छोड़ा पीछे...

UP के एक जिला अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर का मिला अवार्ड, NQAS पुरस्कार जीतकर सबको छोड़ा पीछे

 Newsbaji  |  Nov 18, 2022 01:01 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का जिला अस्पताल कायाकल्प पुरस्कार में हैट्रिक लगाने के बाद, अब राष्ट्रीय पुरस्कार NQAS (National Quality Assurance Standards) अवार्ड जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। अवार्ड के नतीजे आते ही डाक्टरों और दूसरे स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं इस अवार्ड के लिए सीएमएस ने जिला अस्पताल के सभी डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी।

दरअसल, कायाकल्प पुरस्कार जीतने वाले प्रदेश में सभी जिला स्तर के अस्पतालों को राष्ट्रीय पुरस्कार में प्रतिभाग करने का मौका मिला था। इसमें बाराबंकी के रफी अहमद किदवाई स्मारक जिला अस्पताल ने भी भाग लिया। जिसके बाद बीते सितंबर महीने में दक्षिण भारत की तीन सदस्यीय टीम ने तीन दिनों तक अस्पताल की एक-एक सुविधा की जांच कर रिपोर्ट तैयार की थी। इस टीम में डॉ. विजय रमनन, डॉ. वैंकटेश्वर चेन्नई, डॉ. प्रणव ठककर सूरत गुजरात और डॉ. रमेश चंदर रोहतक हरियाणा शामिल थे। इस टीम ने अस्पताल के भवन, कर्मचारी आवास, ओपीडी, ओटी, दवा स्टॉक और दूसरी सुविधाओं को जांचा था।

सभी सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद टीम ने जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की तारीफ करते हुए पुरस्कार के लिए अस्पताल को फिट बताया था। जिसके बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव एवं मिशन की निदेशक रोली सिंह ने परिणाम घोषित किया। जिसमें अस्पताल को 82 फीसदी अंक मिले और अवार्ड के लिए चयन किया गया।

बाराबंकी जिला चिकित्सालय के सीएमए डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता को लेकर इमरजेंसी ट्रामा, ओपीडी, इंडोर एनआरसी, फार्मेसी, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, पीडियाट्रिक, आक्जिलरी किचन, मेडिकल रिकॉर्ड, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, ऑपरेशन थिएटर समेत इनपुट सपोर्ट सर्विसेज आदि का सघन मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन में जिला अस्पताल को 82 फीसदी अंक प्राप्त हुए। इसके आधार पर जिला अस्पताल पुरूष को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। उन्होंने कहा कि डाक्टर, मेडिकल स्टाफ समेत यह सभी की मेहनत है, जिसके चलते अस्पताल का इस अवार्ड के लिए चयन हो सका है।

(इनपुट- बाराबंकी से अनिरुद्ध शुक्ला)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft